ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को मारी टक्कर, कई छात्र घायल, देखें Video
Andhra Pradesh speeding truck and auto collision eight students injured: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तेज रफ्तार ट्रक से एक ऑटो की भीषण टक्कर हो गई है। ऑटो में सवार आठ स्कूली छात्र बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। जबकि, एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
ट्रक से टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरा ऑटो
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रोड पर तेज रफ्तार ट्रक जा रहा होता है, तभी ऑटो ड्राइवर रोड क्रॉस करने की कोशिश करता है। इस दौरान ऑटो की ट्रक से भीषण टक्कर हो जाती है। टक्कर इतनी जोर से लगती है कि ऑटो क्षतिग्रस्त होकर दूर जाकर गिरता है। इस हादसे में स्कूल जा रहे आठ बच्चे घायल हो गए। जिसमें एक हालत सीरियस बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Love Marrige से खफा भाई की जानलेवा साजिश; PGIMER में फर्जी नर्स भेजकर लगवाया बहन को गलत इंजेक्शन
डीसीपी श्रीनिवास राव ने इस एक्सीटेंड के बारे में बताया कि विशाखापत्तनम के संगम शरत थिएटर जंक्शन पर एक ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से चार को छुट्टी दे दी गई है। तीन छात्रों का इलाज चल रहा है और एक छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई। फिलहाल आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.