‘मुझे खाना नहीं देते…कमरे में बंद कर करते हैं ये काम,’ आंध्र प्रदेश से कुवैत गई महिला ने लगाई गुहार, देखें वीडियो
कविता और उसका परिवार
Andhra Woman In Kuwait Alleges Abuse By Employers: आंध्र प्रदेश से नौकरी करने कुवैत गई महिला ने वीडियो जारी कर आपबीती बताई है। महिला का आरोप है कि उसे वहां खाना नहीं दिया जा रहा है। उसका बॉस उसे कमरे में बंद करके रखता है और उसे अपने परिजनों से बात नहीं करने देता। महिला का नाम कविता है, वह आंध्र प्रदेश के Annamayya की रहने वाली है। महिला के अनुसार आंध्रा में उसके पति और 2 बेटियां रहती हैं। महिला के अनुसार उसके पति दिव्यांग हैं और बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उस पर है।
आंध्र प्रदेश के मंत्री ने लिया संज्ञान
कविता ने 1 मिनट से ज्यादा की वीडियो जारी की है, जिसमें रोती हुई वह कह रही है कि वह कुवैत पैसे कमाने आई थी, लेकिन अब उसका यहां आना किसी बुरे सपने की तरह हो गया है। कविता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कंपनी में वह काम करती है उसका मालिक उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देता है। उसने अपनी वीडियो में आंध्र प्रदेश के मंत्री रामप्रसाद रेड्डी से खुद को कुवैत से निकालने का आग्रह किया है। रेड्डी ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री Kondapalli Srinivas को पत्र लिखकर महिला को सकुशल अपने देश वापस लगाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: कैटवाॅक कोच क्रिस्टीना जोक्सिमोविच कौन, जिनका पति ने मर्डर कर शव के टुकड़ों को मिक्सी में पीसा
कुवैत की आबादी के करीब 21% लोग भारतीय कामगार हैं
इस केस के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुवैत में काम करने गए भारतीयों पर अत्याचार होने का मामला फिर चर्चा में बना हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार कुवैत में वहां की कुल आबादी के करीब 21% लोग भारतीय कामगार हैं। जानकारों की मानें तो कुवैत और आसपास के गल्फ देशों में कफाला सिस्टम चलता है। इस सिस्टम के अनुसार एम्प्लॉयर का अपने कर्मचारी पर पूरा हक होता है। मसलन जिस कंपनी या मालिक के पास हम नौकरी करते हैं वह ही हमारे काम के घंटे, छुट्टी और पैसे तय करता है। यहां तक की कर्मचारी किस समय अपने घर से बाहर जा सकता है कब नहीं ये भी उसकी मर्जी से होता है।
ये भी पढ़ें: 176 यात्रियों की बची जान…नहीं उड़ा विमान; जानें क्यों कैंसिल की गई अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.