TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

शादी न हुई तो प्रेमी की पत्नी को लगाया HIV वाला इंजेक्शन, प्रेमिका ने लिया खौफनाक बदला

Kurnool HIV Injection Case: प्रेमिका ने शादी न होने पर प्रेमी की बेवफाई का बदला लेने के लिए ऐसा कदम उठाया हर कोई दंग है. घटना को पूरी तरह फिल्मी थ्रिलर की तरह अंजाम दिया गया. रिसर्च के नाम पर HIV संक्रमित इंजेक्शन का इंतजाम किया और उसे प्रेमी की डाक्टर पत्नी को लगा दिया. घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल की है.

Photo credit: Gemini AI

Kurnool HIV Injection Case: आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एक ऐसी खौफनाक साजिश सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है. एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए उसकी पेशे से डॉक्टर पत्नी को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी महिला और एक नर्स समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी बी. बोया वसुंधरा (34) ने अडोनी के एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स कोंग ज्योति (40) के साथ मिलकर योजना बनाई. आरोपियों ने सरकारी अस्पताल के मरीजों को झांसा दिया कि एक 'रिसर्च' के लिए उनके खून की जरूरत है. इस तरह उन्होंने HIV पॉजिटिव मरीजों के सैंपल इकट्ठा किए. संक्रमित खून को काफी समय तक फ्रिज में स्टोर करके रखा गया ताकि सही मौका मिलने पर डॉक्टर को निशाना बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें: अकोला से शिमला तक का सफर, 8 साल बाद परिवार से मिला लापता युवक

---विज्ञापन---

हादसे का नाटक और फिर वारदात

आरोपियों ने रेकी कर महिला डाक्टर के ड्यूटी पर आने जाने का समय नोट किया और 9 जनवरी जब महिला डॉक्टर ड्यूटी के बाद अपने स्कूटर से घर लौट रही थीं, तब विनायक घाट के पास साजिश को अंजाम दिया गया. साजिश के तहत दो बाइक सवारों ने जानबूझकर डॉक्टर के स्कूटर को टक्कर मारी. जैसे ही डॉक्टर गिरीं, आरोपी मदद करने के बहाने उनके पास पहुंचे. ऑटो-रिक्शा में बैठाने के बहाने वसुंधरा ने चुपके से डॉक्टर को HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन लगा दिया. डॉक्टर के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए.

---विज्ञापन---

24 जनवरी को पकड़े गए आरोपी

पीड़ित महिला के डॉक्टर पति ने 10 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद 24 जनवरी को सभी आरोपियों को दबोच लिया. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), धारा 118(1) और धारा 272 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी किसी के साथ ऐसा किया है.

यह भी पढ़ें: अलर्ट! ट्रैफिक चालान या टोल टैक्स नहीं भरा तो नेशनल हाईवे पर ड्राइविंग भूल जाएं, क्या है सरकार का नया नियम?


Topics:

---विज्ञापन---