Indigo Tail Strike: इंडिगो के एक विमान को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को टेल स्ट्राइक का शिकार होना पड़ा। विमान बेंगलुरु से रवाना हुआ था। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मरम्मत जारी है। इंडिगो ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
हाल ही में कोलकाता से दिल्ली जाने वाले एक अन्य विमान के साथ भी दिल्ली में लैंडिंग के वक्त ऐसा हादसा हुआ था। दरअसल, जब लैंडिंग या टेकऑफ के वक्त विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा जाता है तो उसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है।
विमान को घोषित किया गया ग्राउंडेड
इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार, बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए संचालित इंडिगो के विमान 6E6595 का पिछला हिस्सा अहमदाबाद में उतरते समय रनवे से टकरा गया। नुकसान का आकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
पायलटों की रोस्टरिंग बंद करने का आदेश
अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलटों को बाहर करने का आदेश दिया है। अधिकारी ने कहा कि टेल स्ट्राइक की सूचना मिली है। डीजीसीए ने पायलटों की रोस्टरिंग बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इंडिगो ने एक बयान में घटना की पुष्टि की और कहा कि विमान को जांच के लिए खड़ा कर दिया गया है।
ऐसी ही घटना 11 जून को भी हुई
इससे पहले 11 जून को भी इंडिगो के एयरबस A321 विमान को कोलकाता से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने पर टेल स्ट्राइक का सामना करना पड़ा था। इस घटना के बाद, डीजीसीए ने इंडिगो को फ्लाइट के कॉकपिट क्रू को उतारने का आदेश दिया था।
उसी दिन, अमृतसर-अहमदाबाद इंडिगो की एक उड़ान खराब मौसम के कारण पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई। फ्लाइट 6e-645 ने अमृतसर से लगभग 20:00 बजे उड़ान भरी और लगभग 21:40 बजे अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में भटकने के बाद उतरा।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत जबरन किसिंग केस: सिंगर मीका सिंह को बॉम्बे HC से बड़ी राहत, रद्द हुआ केस