आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर एक और बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से अतिरिक्त देना होगा। अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह गुरुवार सुबह यानी 1 मई 2025 से लागू होगा।
Amul revises the price of Amul Standard, Amul Baffalo Milk, Amul Gold, Amul Slim n Trim, Amul Chai Mazza, Amul Taaza and Amul Cow Milk; prices go up by Rs 2. This comes into effect from tomorrow morning, 1st May 2025. pic.twitter.com/4NCalmJWPE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 30, 2025
कौन-कौन सी वैरायटी के दाम बढ़े?
खेड़ा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड, आणंद द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अमूल स्टैंडर्ड दूध की कीमत 500 मिली पैक पर ₹30 से बढ़ाकर ₹31 कर दी गई है। अमूल बफर्ड दूध ₹36 से ₹37 और अमूल गोल्ड दूध ₹33 से ₹34 प्रति 500 मिली हो गया है। इसके अलावा 1 लीटर अमूल गोल्ड दूध ₹65 से ₹67, अमूल टी स्पेशल ₹31 से ₹33 और अमूल टोंड दूध ₹27 से ₹28 प्रति 500 मिली कर दिया गया है।
दूध की कीमत बढ़ने से क्या होगा?
दूध की कीमत बढ़ने से बड़े पैमाने पर लोगों पर इसका असर होगा। दूध की कीमत बढ़ने से घर के बजट पर असर पड़ेगा, दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के पोषण पर असर पड़ेगा। साथ ही सरकार पर कीमत नियंत्रित करने का दबाव बनेगा।
मदर डेयरी ने क्यों महंगा किया दूध?
अमूल से पहले मदर डेयरी ने अपने दूध का दाम बढ़ा दिए थे। मदर डेयरी ने सभी प्रकार के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर इजाफा किया था। 30 अप्रैल से मदर डेयरी की नई दरें लागू हो गई हैं। लेकिन अचानक दूध का रेट क्यों बढ़ाया गया? इस पर कंपनी की ओर से सफाई दी गई है। बता दें कि दिल्ली-NCR में मदर डेयरी प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। कंपनी के बूथों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर मदर डेयरी का दूध लोगों को मिलता है। कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि बढ़ती निवेश लागत के कारण दूध का रेट बढ़ाया गया है। खरीद लागत काफी समय से बढ़ रही थी, इसलिए दूध के दाम में बदलाव जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि खरीद लागत में उछाल समय से पहले गर्मियों का मौसम शुरू होने और अभी से लू चलने के कारण हुआ है। हीट वेव के कारण पशुओं के दूध का उत्पादन कम हो गया है।