TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

अमूल के 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटे, घी 40 रुपये लीटर हुआ सस्ता, जानें कब से लागू होगी नई रेट लिस्ट

अमूल ब्रांड के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने घी, मक्खन, दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट समेत 700 से अधिक प्रोडक्ट्स की खुदरा कीमतों में कटौती की घोषणा की है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे.

अमूल ने घटाए कई प्रोडक्ट्स के दम

अमूल ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स में दाम में कटौती की घोषणा की गई है. GCMMF जीसीएमएमएफ ने शनिवार को घी, बटर आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक पैक प्रोडक्ट्स की खुदरा कीमतों में कमी की घोषणा की। कंपनी ने जीएसटी दर में कटौती के बाद यह फैसला लिया है.

PTI के अनुसार, ये कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. एक बयान में, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने 700 से अधिक उत्पाद पैक की मूल्य सूची में संशोधन की घोषणा की है, जिससे उसके ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिलेगा. यह संशोधन 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा.

---विज्ञापन---

कीमतों में यह बदलाव मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, मूंगफली स्प्रेड और ड्रिक्स समेत कुल 700 सामानों में किया गया है. संशोधन के बाद, मक्खन (100 ग्राम) की कीमत 62 रुपये की बजाय 58 रुपये होगी. अमूल ताजा टोन्ड मिल्क 1 लीटर 75 रुपये होगी. अमूल गोल्ड स्टैंडर्डाइज्ड मिल्क 1 लीटर 80 रुपये कर दी गई है.

---विज्ञापन---

आइसक्रीम खंड में टब वेनिला मैजिक 1 लीटर की कीमत 180 रुपये कर दी गई. अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक 1 किलोग्राम की कीमत 545 रुपये होगी, जो पहले 575 रुपये थी. अमूल पीनट स्प्रेड 900 ग्राम की नई कीमत 325 रुपये के बजाय 300 रुपये होगी.

यह भी पढ़ें: Amul ने फिर दिखाया अपना क्रिएटिव अंदाज, L&T के चेयरमैन के बयान पर बनाया मजेदार डूडल

डेयरी सहकारी समिति AMUL ने इस फैसले पर कहा कि जीएसटी में कमी से उपभोक्ताओं के राजस्व में अमूल की हिस्सेदारी को और अधिक बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा. साथ ही किसानों के विकास और कल्याण को बनाए रखेगा. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि गुणवत्ता और विश्वास के साथ कोई समझौता ना हो.


Topics: