Amul Milk Prices Hike: त्योहारी सीजन के बीच अमूल ब्रांड ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतें सिर्फ गुजरात में लागू नहीं होंगी। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
अभी पढ़ें – Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, अपने शहर के जानें लेटेस्ट रेट्स गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने एक बयान में कहा, "अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।"लंपी वायरस से दूध उत्पादन में कमी
दूसरी ओर, जानवरों में लंपी वायरस के चलते राजस्थान, गुजरात, पंजाब जैसे राज्यों में दूध उत्पादन और वितरण में करीब 50 प्रतिशत की कमी आई है। भैंसों, गायों और बैलों को प्रभावित करने वाला लंपी वायरस उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों सहित 15 राज्यों में फैल गया है। इस बीमारी से भारत में पहले ही लगभग 1 लाख मवेशियों की मौत हो चुकी है। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---