TrendingRamadan 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

‘8 मार्च से लोगों के लिए खुल जाएंगे सभी रास्ते’, मणिपुर की सुरक्षा पर अमित शाह का सख्त निर्देश

Amit Shah On Manipur Security Situation : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 8 मार्च से राज्य में आम जनता के लिए सभी रास्ते खुल जाए।

गृह मंत्री अमित शाह।
Amit Shah On Manipur Security Situation : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मणिपुर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अन्य लोग के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मणिपुर में 8 मार्च से लोगों के लिए आवाजाही शुरू हो। अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। गृह मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। गृह मंत्री ने बैठक में निर्देश दिया कि 8 मार्च 2025 से मणिपुर में सभी मार्गों पर जनता की स्वतंत्र आवाजाही सुनिश्चित की जाए और बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अगर कोई सड़क पर अवरोध पैदा करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए। यह भी पढे़ं : Explainer: कब और क्यों लगता है राष्ट्रपति शासन, क्या हैं इससे जुड़े प्रावधान? जानें सब कुछ

राष्ट्रपति शासन के बाद अमित शाह के साथ हुई पहली बैठक

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एन.बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति शासन लगा है। राष्ट्रपति शासन लागू के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बैठक की। उन्होंने राज्यपाल और अधिकारियों से राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। इस मीटिंग में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मणिपुर सरकार, सेना और अर्धसैनिक बलों के टॉप अफसर शामिल थे।

राज्यपाल ने क्या दिया आश्वासन?

इससे पहले राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने कहा था कि हथियार के साथ सरेंडर करने वालों के खिलाई कोई कार्रवाई नहीं होगी। अबतक घाटी में लोगों ने 300 से अधिक हथियार सौंपे हैं। अब लूटे गए हथियारों को सौंपने की समयसीमा बढ़ाकर 6 मार्च कर दी गई है। आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा में अबतक 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए। यह भी पढे़ं : Manipur Violence Update: 10 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बैन, हिंसा और तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.