TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

हवाई यात्रियों को 75 फीसदी तक पैसा मिलेगा वापस, DGCA ने नियमों में किया यह बदलाव

DGCA: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (CAR) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। डीजीसीए के निर्देशों के मुताबिक एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों की टिकट निचली श्रेणी में यानी ‘डाउनग्रेड’ करने पर प्रभावित यात्री को टिकट की कीमत का करीब 75 प्रतिशत तक पैसा वापस लौटाना होगा। DGCA amends […]

प्रतीकात्मक फोटो
DGCA: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (CAR) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। डीजीसीए के निर्देशों के मुताबिक एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों की टिकट निचली श्रेणी में यानी ‘डाउनग्रेड’ करने पर प्रभावित यात्री को टिकट की कीमत का करीब 75 प्रतिशत तक पैसा वापस लौटाना होगा। और पढ़िएउत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बोले- ‘सनातन’ हमारा राष्ट्रीय धर्म; कांग्रेस नेता ने कहा- मतलब…

यह मिलेगा फायदा

जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट की श्रेणी कम किए जाने पर विमान की तय की गई दूरी के आधार पर टिकट कीमत के 30 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक (कर सहित) भरपाई की जाएगी। डीजीसीए के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट में टिकट का 30 फीसदी पैसा वापस तब मिलेगा जब यात्रा 1500 किलोमीटर से कम हो। 50 फीसदी पैसा मिलेगा जब दूरी 1500 किलोमीटर से 3500 किमी के बीच हो। वहीं, 3500 किमी से ज्यादा के सफर पर टिकट का 75 फीसदी पैसा वापस मिलेगा। और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---