जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एयर इंडिया ने बड़ा फैसला किया है। एयर इंडिया ने श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सभी कैंसिलेशन और रीशेडयूल चार्जेज को हटा लिया है। ये सुविधा 30 अप्रैल 2025 तक बुक किए गए टिकट पर रहेगी। वहीं एयर इंडिया ने 23 अप्रैल यानी आज के लिए श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो एडिशनल फ्लाइट्स का ऐलान किया है।
एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की है। एयर इंडिया ने पोस्ट में लिखा कि श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ान आज चलेगी। श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान सुबह 11ः30 बजे की है तो वहीं श्रीनगर से मुंबई की उड़ान दोपहर 12 बजे की है। इनकी बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं। वहीं बाकी उड़ानें पहले तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी। वहीं श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों पर अप्रैल के आखिरी तक की बुकिंग पर कैंसिलेशन और रीशेडयूल चार्जेज हटा लिए गए हैं। वहीं किसी की प्रकार की सहायता के लिए एयरलाइंस ने यात्रियों को 69329333 और 011 69329999 नंबर पर संपर्क करने को कहा है।
ये भी पढ़ेंः पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शिवम द्विवेदी की मौत, आतंकियों ने सिर में गोली मारी, 12 फरवरी को हुई थी शादी
बता दें कि लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला कर दिया। जिसमें 26 लोग मारे गए और 20 घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नामक संगठन ने ली है। गौरतलब है कि हमला दोपहर करीब 2ः30 बजे हुआ। हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री और विदेश सचिव से हमले की जानकारी ली। वे आज पीएमओ में सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उधर गृहमंत्री अमित शाह देर रात श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने सैन्य अधिकारियों के सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की।
ये भी पढ़ेंः पत्नी और बच्चों के सामने हैदराबाद के खुफिया ब्यूरो के अधिकारी को मारी गोली, पहलगाम हमले में क्रूरता की हदें पार