Air India Flight Drunk Pilot: एअर इंडिया के पायलट की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है. फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार थी कि चेकिंग के दौरान पायलट के शराब के नशे में होने का पता चला. जैसे ही एयरपोर्ट स्टाफ को पायलट के नशे में होने की भनक लगी, हड़कंप मच गया. उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने पायलट को ऑफबोर्ड करके उसका एनालाइजर टेस्ट किया, जिसमें वह फेल हो गया.
यह भी पढ़ें: ध्यान दें! आपका iPhone खुद दिखाता है फ्लाइट का लाइव स्टेटस, आधे लोगों को पता ही नहीं कैसे काम करता है ये फीचर्स
---विज्ञापन---
करीब 2 घंटे डिले हुई फ्लाइट
बता दें कि मामला 23 दिसंबर 2025 का है, जिसका खुलासा अब हुआ है. कनाडा के वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI186 में यात्री ऑनबोर्ड हो चुके थे, लेकिन यात्रियों को करीब 2 घंटे तक विमान के अंदर ही बैठना पड़ा, क्योंकि फ्लाइट डिले कर दी गई थी. फ्लाइट के डिले होने की वजह फ्लाइट का पायलट था, जो शराब के नशे में मिला. उसने फ्लाई करने से पहले रात को जमकर शराब पी थी और पूरी रात नशे में रहा.
---विज्ञापन---
स्टाफ को शराब की दुर्गंध आई
फ्लाइट के लिए ऑनबोर्ड करते समय जब स्टाफ को पायलट से शराब की बू आई तो उन्होंने अधिकारियों को बताया. अधिकारियों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की और टेस्ट कराया, जिसमें वह फेल हुआ. एक एयरपोर्ट स्टाफ ने भी पायलट को शराब खरीदते हुए देखा था और फिर वाइन पीते हुए भी देखा था. अधिकारियों ने पायलट की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उसे उड़ान भरने के अयोग्य करार दे दिया और एयरलाइन को भी बताया.
यह भी पढ़ें: IndiGo की शुरुआत कैसे हुई, जानें भारतीय आसमान में इसके King बनने की कहानी
एअर इंडिया ने जारी किया बयान
वहीं पायलट की हरकत पर खेद जताते हुए एयरलाइन ने बयान जारी किया गया कि यात्रियों को हुई परेशानी के लिए अफसोस है. एअर इंडिया नियमों और रेगुलेशन को लेकर सख्त है. पायलट के द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते उसे क्रू से हटा दिया गया है. किसी भी नियम और रेगुलेशन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं है. एयरलाइन ने जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते हुए पायलट के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया है. दोष साबित होने पर एक्शन लिया जाएगा.