TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, कोलकाता में उतारा गया सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहा विमान

Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया की फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही थी, लेकिन विमान को बीच रास्ते में कोलकाता एयरपोर्ट पर ही उतारना पड़ गया। यात्रियों को भी कोलकाता में ही उतरने का आदेश दिया गया और उन्हें फ्लाइट के कैप्टन ने इस फैसले की वजह भी बताई। पढ़ें मनोज पांडे की रिपोर्ट...

एअर इंडिया की दो फ्लाइटें कैंसिल।
Air India Flight Emergency Landing: एअर इंडिया की एक और फ्लाइट में खराबी आ गई है, इसलिए फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एअर इंडिया की फ्लाइट AI-180 सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही थी कि अचानक विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। रात करीब 12 बजकर 45 मिनट की बात है। विमान के बाएं इंजन में खराबी आई तो विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया, लेकिन खराबी को ठीक नहीं किया जा सका। विमान आगे मुंबई तक जाने के लिए उड़ान नहीं भर सका, इसलिए यात्रियों को आज मंगलवार सुबह करीब 5.20 बजे ऑनबोर्ड अनाउंसमेंट करके विमान से उतरने का निर्देश दिया गया। फ्लाइट के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि कोलकाता में ही उन्हें उतारने का निर्णय उनकी सुरक्षा के लिए लिया जा रहा है। एयरलाइन की ओर से मुंबई पहुंचाने के इंतजाम किए जाएंगे। यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप ने G7 समिट बीच में क्यों छोड़ा? बोले- ईरान का न्यूक्लियर डील साइन न करना मूर्खता है

पिछले 24 घंटे में वापस लौट चुकीं कई फ्लाइट

बता दें कि सोमवार को एयर इंडिया की मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट AI-2493 को भी कैंसिल कर दिया गया था, क्योंकि एयरबस A321-211 (VT-PPL) को टेकऑफ करने में खराबी आ रही थी, इसलिए फ्लाइट लेट हो रही थी। दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, इसलिए फ्लाइट बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौट आई थी। बोइंग-737 मैक्स 8 प्लेन को शाम 6.20 बजे झारखंड की रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन रास्ते में ही टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण पायलट ने फ्लाइट को वापस दिल्ली के लिए मोड़ लिया और एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई। यह भी पढ़ें:Census 2027 Explainer: कैसे होगी जनगणना और जातिगत गणना, कब तक चलेगी और कहां होगा रजिस्ट्रेशन? इससे पहले हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI-315 को भी बीच रास्ते से हांगकांग लौटना पड़ा था। क्योंकि फ्लाइट के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई थी। फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को भी जर्मनी वापस भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि विमान में बम होने की सूचना मिली थी, इसलिए पायलट को हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली और फ्लाइट वापस फ्रैंकफर्ट लौट गई। सभी फ्लाइटों के यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। एयरपोर्ट स्टाफ और एयरलाइन अधिकारियों में भी घटनाक्रम के कारण अफरा तफरी का माहौल बना रहा।


Topics:

---विज्ञापन---