हांगकांग से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 315 में आग लग गई। उड़ान के गेट पर उतरने और खड़े होने के कुछ ही देर बाद विमान में सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। इस आगजनी से विमान को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी यात्री और पायलट क्रू सुरक्षित उतर गए हैं।
यात्री और क्रू सुरक्षित
यह घटना उस समय हुई जब पैसेंजर फ्लाइट से उतरने लगे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU स्वचालित रूप से बंद हो गया। विमान को कुछ नुकसान हुआ है। विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है।
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
बता दें कि सहायक विद्युत इकाई विमान में पीछे की तरफ मौजूद होता है। जिस विमान में यह समस्या आई, वह विस्तारा एयरलाइंस की है। जिसका संचालन एयर इंडिया द्वारा ही किया जाता है क्योंकि इसका विलय हो गया है। घटना को लेकर एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एआई 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (एपीयू) में आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार एपीयू स्वचालित रूप से बंद हो गया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-कोलकाता एयर इंडिया की फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, पायलट ने रनवे पर हाई स्पीड प्लेन को टेक ऑफ से रोका
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कुछ नुकसान हुआ है। यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं। विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है।