TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

5.40 पर भरी उड़ान, तब से हवा में चक्कर लगा रहा विमान! इस तरह हुई इमरजेंसी लैंडिंग; क्या आई समस्या?

तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित तरीके से हो गई है। इस विमान ने शाम 5.40 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद तकीनीकी दिक्कत आने के बाद यह करीब 2 घंटे तक एक ही इलाके में चक्कर काटता रहा।

अमेरिका ने अवैध तरीके से पहुंचे भारतीयों से भरा एक प्लेन भारत वापस भेजा है। प्रतीकात्मक फाइल फोटो
तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की सुरक्षित तरीके से इमरजेंसी लैंडिंग हो गई है। इस विमान ने शाम 5.40 बजे उड़ान भरी थी। इसके कुछ देर बाद ही इसका हाइड्रोलिक फेल हो गया था। जानकारी के अनुसार शारजाह की ओर जा रहा यह विमान करीब डेढ़ घंटे तक उड़ता रहा। इसके बाद पायलट को खराबी का पता चला तो वह उसे वापस त्रिची एयरपोर्ट की ओर लेकर आया। इसके बाद से यह विमान हवा में चक्कर लगाता रहा और इस दौरान उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की गई। जानकारी के अनुसार इस विमान में 141 यात्री सवार हैं। एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 20 एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रात 8.14 बजे विमान ने त्रिची एयरपोर्ट पर लैंड किया। सभी यात्री सही सलामत हैं कोई अनहोनी नहीं हुई है।

क्यों चक्कर लगाता रहा विमान

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि टेक-ऑफ के कुछ देर बाद ही इस बात का पता चल गया था कि विमान का हाइड्रोलिक फेल हो गया है। इसके बाद विमान से वापस लौटने के लिए कहा गया था। लेकिन, अगर विमान में फ्यूल टैंक फुल है तो पायलट को लैंडिंग की कोशिश न करने की सलाह दी जाती है। इसीलिए पायलट्स फ्यूल बर्न करने के लिए चक्कर काटते रहे और उधर लैंडिंग की तैयारी होती रही।


Topics:

---विज्ञापन---