Air India Express: अगर आप फ्लाइट का सफर करने वाले हैं, तो चेक-इन बैगेज का नया नियम पढ़ लें। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी बैगेज पॉलिसी में थोड़े बदलाव किए हैं। जिसके बाद से यात्रियों के लिए चेक-इन बैगेज की सीमा को बढ़ गई है। इसके पहले तक एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्री 20 किलोग्राम तक ही चेक-इन बैगेज ले जा सकते थे, जिसकी सीमा को बढ़ाकर 30 किलोग्राम कर दिया गया है। जानिए और क्या बदलाव हुए और किन रूट्स पर यह नियम लागू किए जाएंगे?
एयरलाइन ने क्या किया बदलाव?
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों को राहत देते हुए यह फैसला लिया है। जिसमें एयरलाइन ने चेक-इन बैगेज की लिमिट बढ़ा दी है। चेक-इन बैगेज जो पहले 20 किलोग्राम था, जिसे बढ़ाकर अब 30 किलोग्राम कर दिया गया है। इसके अलावा एयरलाइन ने यह भी बताया कि जिन यात्रियों के साथ बच्चे होंगे, उनको अलग से 10 किलोग्राम तक चेक-इन बैगेज की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: एफिल टॉवर से भी ऊंचा है भारत का ब्रिज, झेल सकता है तीव्र भूकंप; खूबियां जान रह जाएंगे हैरान
एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को अब 30 किलोग्राम चेक-इन बैगेज के साथ 7 किलोग्राम केबिन बैगेज की सुविधा मिलेगी। एयरलाइन ने यह भी साफ किया कि केबिन बैगेज का साइज 40 सेमी x 30 सेमी x 10 सेमी से ज्यादा नहीं हो। यह इस साइज का होना चाहिए जो सीट के नीचे आराम से आ सके।
कहां पर मिलेगी यह सुविधा?
एयरलाइन का यह नियम हर रूट पर नहीं बल्कि कुछ ही रूट्स के लिए बनाया है। यह नियम एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मिडिल ईस्ट और सिंगापुर जाने वाले यात्रियों के लिए लागू किया है। वहीं, दूसरे रूट्स के लिए अभी भी पहले वाले नियम ही रहेंगे। जिसमें 20 किलोग्राम चेक-इन बैगेज के अलावा 7 किलोग्राम केबिन बैगेज ले जाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: रेलवे के रोचक तथ्य! यहां से मिलती है देश के हर कोने के लिए ट्रेन