भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) ने देश में बनाए गए फाइटर जेट तेजस को उड़ाया। बेंगलुरु में वीआर चौधरी को भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान, तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरते देखा गया।
दो दिवसीय बेंगलुरु के दौरे पर थे वीआर चौधरी
वायुसेना में शामिल किए जाने वाले भारत निर्मित विमान तेजस की समीक्षा के लिए वायुसेना प्रमुख दो दिवसीय बेंगलुरू के दौरे पर थे। इंडियन एयर फोर्स की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि एयर स्टॉफ के चीफ (CAS) बेंगलुरु के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने स्वदेशी प्लेटफार्मों, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एमके 1 'तेजस', लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और एचटीटी -40 को उड़ाया। ट्वीट में बताया गया कि इन्हें भारतीय वायुसेना में आत्मा निर्भारत की ओर अपने अभियान के हिस्से के रूप में शामिल किया जा रहा है।
स्पीड है तेजस की खूबी
रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो तेजस फाइटर जेट काफी हल्का है। ये करीब नौ टन तक बोझ लेकर उड़ान भरने में पूरी तरह से सक्षम है। वजन में हल्का होने के कारण तेजस की खूबी इसकी स्पीड है। ये फाइटर जेट 52 हजार फीट की ऊंचाई तक ध्वनि की गति यानी मैक 1.6 से लेकर 1.8 तक की तेजी से उड़ सकता है। तेजस भारत का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान है। इसके 60 प्रतिशत से ज्यादा कलपुर्जे देश में ही निर्मित हैं।
सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा का दौरा किया
उधर, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे इलाकों का दौरा किया और अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारी ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष (COAS) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे और उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया।
अतिरिक्त महानिदेशालय भारतीय सेना की जन सूचना (ADGPI) ने ट्वीट किया कि जनरल मनोज पांडे ने पुंछ और राजौरी सेक्टरों के आगे के इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा के साथ परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। थल सेनाध्यक्ष ने सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें उत्साह के साथ काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
अधिकारी ने कहा कि जनरल पांडे ने शुक्रवार को यहां नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर के मुख्यालय का दौरा किया और जम्मू के बाहरी इलाके में अखनूर सेक्टर का भी दौरा किया। ट्वीट कर जानकारी दी गई कि जनरल मनोज पांडे ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स का दौरा किया। इस दौरान उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कमांडरों और सैनिकों को हर तरह की तैयारियों और किसी भी खतरे को विफल करने की क्षमता के लिए बधाई दी।