AIMIM Chief Owaisi : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत विभाजन को 'ऐतिहासिक गलती' बताया है, सोमवार को ओवैसी ने कहा कि भारत का विभाजन कभी नहीं होना चाहिए था। बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, ओवैसी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से यह संगठित देश था लेकिन दुर्भाग्य से यह विभाजित हो गया, यह कभी नहीं होना चाहिए था।
'आपको बताऊंगा कौन जिम्मेदार'
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि मैं तो यही कह सकता हूं, लेकिन अगर आप चाहें तो इस पर एक बहस हो सकती है। जिसमे मैं आपको बताऊंगा कि इस देश के विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार है।
इस दौरान, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की किताब 'इंडिया विंस फ्रीडम' पढ़ने का भी सुझाव दिया और बताया कि कैसे वह कांग्रेस नेताओं के पास गए और उनसे विभाजन के इस प्रस्ताव को स्वीकार न करने का निवेदन किया। आगे उन्होंने कहा कि अगर आप मौलाना अबुल कलाम आजाद की किताब 'इंडिया विंस फ्रीडम' पढ़ते हैं, तो यह पढ़ने को मिलेगा कि मौलाना आजाद ने सभी कांग्रेस नेताओं से अनुरोध किया था कि देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए।