Rahul Gandhi Disqualification: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में 12 तुगलक लेन सरकारी बंगला खाली कर दिया। बीते एक हफ्ते से उनके बंगले से ट्रकों द्वारा सामान शिफ्ट किया जा रहा था। संसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद भाजपा सांसद सीआर पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा आवास समिति ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस दिया था।
राहुल गांधी को बंगला खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया गया था। वे अपनी मां सोनिया गांधी के बंगले में शिफ्ट हुए हैं।
सेशंस कोर्ट से भी राहुल को नहीं मिली राहत
मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत सेशंस कोर्ट से राहत नहीं मिली है। मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को निचली अदालत से मिली 2 साल की सजा के खिलाफ राहुल गांधी की ओर से याचिका दायर की गई थी। लेकिन सेशंस कोर्ट ने 20 मार्च को उनकी याचिका को खारिज कर दिया। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की ओर से अब गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
पवन खेड़ा बोले- साहिब, बीबी और गुलाम का सीक्वल बनना चाहिए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना दिल्ली का सरकारी बंगला खाली कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बंगला अब तक खाली न करने पर गुलाम नबी आजाद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ लोग थे जो अपने सिद्धांत भूल गए। एक पिक्चर आई थी 'साहिब बीबी और ग़ुलाम' उसका सीक्वल बनना चाहिए 'साहिब, कोठी और ग़ुलाम'। कोठी से जिसे इतना मोह हो जाए कि आप 50 साल जिस विचारधारा के लिए लड़ते रहे उसी से समझौता कर लें। ऐसे लोगों को राहुल गांधी से सीखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: फारुक अब्दुल्ला ने हमले को बताया सुरक्षा में चूक, बोले- सरकार अपनी विफलताओं पर बेगुनाहों को न फंसाए