TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

आदित्य ठाकरे ने हैदराबाद में बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- ‘राम मंदिर भाजपा की वजह से नहीं बन रहा’

Aaditya Thackeray slams BJP: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भगवा पार्टी महाराष्ट्र में दंगे भड़का रही है। ठाकरे हैदराबाद के गीतम विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि […]

Aaditya Thackeray slams BJP: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भगवा पार्टी महाराष्ट्र में दंगे भड़का रही है।

ठाकरे हैदराबाद के गीतम विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि उनके लिए हिंदुत्व स्पष्ट रूप से परिभाषित है।

---विज्ञापन---

हम लोगों को उनके खाने से नहीं जलाते

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों को उनके खाने से नहीं जलाते। अगर यह भाजपा का हिंदुत्व है, तो यह मुझे, मेरे पिता, मेरे दादा और हमारे लोगों को स्वीकार्य नहीं है और न ही महाराष्ट्र को। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की वजह से नहीं बन रहा है। ठाकरे ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मंदिर का निर्माण केंद्र सरकार की वजह से हो रहा है, तो यह गलत है।

भगवा पार्टी कश्मीरी पंडितों पर चुप क्यों है?

शिवसेना के इस युवा नेता ने कहा कि भाजपा ने 2014 में तत्कालीन शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा था। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आज राज्य में दंगे भड़का रही है। कश्मीरी पंडितों के मामले पर उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी हिंदुत्ववादी पार्टी कश्मीरी पंडितों के बारे में क्यों नहीं बोल रही है? आज कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं।

बीजेपी के साथ हमारा व्यक्तिगत विवाद नहीं है

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को ना तो बीजेपी से खतरा है और ना ही एकनाथ शिंदे से। बीजेपी के साथ हमारा कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। ठाकरे ने कहा कि अगर भाजपा मेरे दादाजी की विचारधारा को लेकर इतनी ही सतर्क होती तो उन्होंने मेरे दादाजी की बनाई पार्टी को खत्म करने की कोशिश नहीं की होती।

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.