300 kg तक जा सकते हैं टमाटर के दाम
उधर, दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी अब भी टमाटर के दाम 200-250 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं। बढ़ते दामों के चलते ज्यादातर उपभोक्ताओं ने अब टमाटर नहीं खाने तक का फैसला ले लिया है। जानकारों की मानें तो मौसम की वजह से इस बार भारी संख्या में फसल खराब हो गई है, जिसके कारण आपूर्ति अनुसार बाजारों में टमाटर और हरी सब्जियों की आपूर्ति अन्य राज्यों से नहीं हो पा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि सितंबर महीने में नई फसल की आवक के साथ ही टमाटर के दाम काबू में आ जाएंगे।यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - दिल्ली-यूपी समेत अन्य राज्यों में कहां घटी टमाटर की कीमत और कहां बढ़ी, नोट करें लिस्ट
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के बाजारों में तो फिलहाल टमाटर के दाम 250 के पार है। मौसम की वजह से हरी सब्जियों और टमाटर की फसल पर खास प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण आपूर्ति अनुसार टमाटर और हरी सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। यहां तक कि हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी आने वाले टमाटर काफी महंगे मंडियों में बेचे जा रहे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---