TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

तूफानी हवाओं और बारिश का अलर्ट, 9 राज्यों के लिए IMD की चेतावनी, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं प्रदूषण से हालात एक बार फिर खराब हो गए हैं. मौसम विभाग ने इस हफ्ते बारिश होने का अनुमान लगाया है. दक्षिण भारत में मानसूनी बारिश का दौर अब खत्म हो गया है, वहीं उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो रहा है. कहीं-कहीं घना कोहरा, शीत लहर और बर्फबारी भी रहेगी.

दिल्ली में अगले 6 दिन बादल छाए रहने की भविष्यवाणी है.

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज घनी धुंध छाई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) फिर से 400 पार कर गया है, यानी फॉग और स्मॉग के कारण दिल्ली की हालत खराब है. एक ओर प्रदूषण की मार तो दूसरी ओर मौसम का कहर, जहरीली हवा में सांस लेने के साथ-साथ लोग कड़ाके की ठंड बर्दाश्त कर रहे हैं. आनंद विहार में 445 तो अशोक विहार 448 AQI दर्ज किया गया है, जो खराब कैटेगरी का है.

इन राज्यों में बारिश होने की चेतावनी

वहीं IMD के अनुसार, देश में 3 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हैं, जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी भारत में इस हफ्ते बारिश होने से और ज्यादा ठंड पड़ सकती है. कश्मीर घाटी में 22 और 23 जनवरी को, हिमाचल प्रदेश में 23 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 23 से 25 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे गलन वाली ठंड पड़ेगी.

---विज्ञापन---

इन राज्यों में कोहरे-शीतलहर का अलर्ट

अगले 2-3 दिन के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में 19 जनवरी से उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश बंद हो गई है. वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में 21 जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, हिमाचल में शीतलहर चलेगी.

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के अनुसार, दिल्ली में कई दिन से सुबह के समय घनी धुंध छा रही है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.7 और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. अब 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. अगले 4 दिन आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे और सुबह के समय कई स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 22 और 23 जनवरी को कश्मीर घाटी में और 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. 22 से 25 जनवरी के दौरान पंजाब में, 22 से 25 जनवरी के बीच हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 23 और 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 22-23 जनवरी को राजस्थान में भी बारिश होगी.

23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बिजली गिरने और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा की गति) के साथ गरज-चमक की संभावना है. 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा की गति) के साथ तूफान आने की संभावना है. 22 और 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना है. 23 जनवरी को उत्तराखंड में भी यही स्थिति रहेगी.


Topics:

---विज्ञापन---