TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

चक्रवाती तूफान फेंगल कहां-कहां मचाएगा भीषण तबाही? 80 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं, किन राज्यों में होगी भारी बारिश

Aaj Ka Mausam : देश में एक बार फिर चक्रवाती तूफान आ रहा है। इस दौरान कई राज्यों में 80 किमी की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी और जमकर बादल बरसेंगे। तटीय इलाकों में साइक्लोन फेंगल जमकर तबाही मचा सकता है।

चक्रवाती तूफान का अलर्ट। (File Photo)
Cyclone Fengal Alert : देश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। जहां कई राज्यों में घने कोहरे के साथ सर्दी आ गई है तो वहीं कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाएं कई इलाकों में जमकर कहर बरपा सकती हैं। बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के अंदर डीप प्रेशर के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रेशर एरिया डीप प्रेशर में बदल गया। यह 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में और तेज हो जाएगा। इस चक्रवाती तूफान का नाम 'साइक्लोन फेंगल' रखा गया है। इसके बाद यह अगले 2 दिनों के दौरान श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु तटों की ओर उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा, जिससे तटीय राज्यों में जमकर बादल बरसेंगे। साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। यह भी पढे़ं : तूफान ‘फेंगल’ की दस्तक! 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां तेज हवाएं बरपाएंगी कहर! इन राज्यों में बरसेंगे बादल आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 से 30 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल और माहे में 27 नवंबर को बादल बरसेंगे। आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में 28-30 नवंबर के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 नवंबर को भारी बरसात हो सकती है। 80 किमी की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और श्रीलंका के तट पर 27 तारीख की सुबह तक 50-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तटों पर 27 की शाम से लेकर 29 नवंबर तक 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 27-29 नंवबर के बीच तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी स्पीड 60 से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। यह भी पढे़ं : तबाही मचाने के लिए एक नहीं, दो तूफान एक्टिव, भीषण ठंड भी पड़ेगी जानें मौसम विभाग ने क्या कहा? क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के निदेशक डॉ. एस बालचंद्रन ने कहा कि अभी तक की स्थिति के अनुसार सोमवार का दबाव आज सुबह एक गहरे दबाव में बदल गया। इसके आगे एक चक्रवाती तूफान में बदलने और उत्तर दिशा तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.