Aadhaar Card को लेकर फंसा नया पेंच, महिला का नहीं बन रहा आधार, सरकारी योजना के लिए भटकना पड़ रहा दर-दर
Aadhaar Card controversy Without fingerprint Woman not have aadhaar: केरल के कोट्टायम जिले में आधार को लेकर नया पेंच फंस गया है। यहां पर एक महिला का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण उसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। दरअसल, इसके पीछे की वजह उसकी शारीरिक अक्षमता है। कुदरत ने जोसेमोल नाम की इस महिला के साथ ऐसा भेदभाव किया कि उसे आधार कार्ड बनवाने के लिए बहुत कोशिश करनी पड़ीं। लेकिन उनका आधार बन नहीं सका। उनकी छोटी-छोटी उंगलियों के कारण आधार कार्ड बनाने वाली मशीन ने उनके उंगलियों के प्रिंट ही नहीं लिए। जिसके कारण वह बिना आधार कार्ड के ही रह गईं।
राशन कार्ड से हटा नाम
जानकारी के अनुसार, 43 साल की जोसेमोल की छोटी उंगलियां होने की वजह से उनके फिंगर प्रिंट स्पष्ट नहीं हैं। जिसके कारण उनका आधार कार्ड नहीं बना है। इसके लिए वह ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों के पास गईं। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बता दें कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहली जरूरत उंगलियों के निशान होते हैं, उनके उंगलियों के निशान उतने स्पष्ट नहीं है जितने होने चाहिए। आधार कार्ड न बनने की वजह से उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इनता ही नहीं उनका नाम राशन कार्ड में भी अवैध करार दिया गया।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में बारिश का कहर, सड़कें बनी समंदर, मोटरसाइकिल-कारें पानी में बहीं, देखें Video
जिला कलेक्टर ने भी की कोशिश
जोसेमोल की मां लुसी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का आधार बनवाने के लिए हर तरह की कोशिश की। लेकिन उसका आधार नहीं बना। इतना ही नहीं दो साल पहले कोट्टायम के तत्कालीन जिला कलेक्टर ने भी जोसेमोल का आधार बनवाने के लिए पूरी कोशिश की थी। उन्होंने आगे कहा कि आधार कार्ड प्राप्त करना उसका अधिकार है, लेकिन यह काम नहीं हो पा रहा है और इसके कारण, विभिन्न लाभ जिसकी वह हकदार हैं। उसे नहीं मिल पा रहे हैं। उसने कक्षा 9 तक पढ़ाई की है और रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराया है, जहां भी चीजें अटकी हुई हैं। हम नहीं जानते कि क्या करना है और किससे संपर्क करना है।
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Booking: गैस सिलेंडर हुआ महंगा, फिर भी 50 रुपये सस्ता कैसे खरीदें?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.