कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. एक ऐसा शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो रात में नहीं बल्कि दिन में चोरी किया करता था. इसके पीछे मजबूरी थी, उसकी बीमारी. दरअसल इस चोर को नाइट ब्लाइंडनेस नामक बीमारी है, जिसकी वजह से उसे रात में कम दिखाई देता है. यही वजह थी कि वो दिन में चोरी करता था. चोर ऐसे घरों को निशाना बनाता था, जहां दिन में ज्यादातर कोई होता नहीं था. पिछले कुछ दिनों में चोर ने बड़ा हाथ मारा और एक टीवी एक्टर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही पुलिस को इसकी शिकायत मिली, वो एक्शन मोड में आ गई और चोर को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें: फ्रॉड और पहचान चोरी से बचना है? 2 मिनट में करें ये काम, SIM की इस आसान सेटिंग से बचाएं अपनी कमाई
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, टीवी एक्टर प्रवीण बेंगलुरू के जेपी नगर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं जो खुद एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. इन दिनों वो एक सीरियल की शूटिंग में बिजी हैं और दिन में ज्यादातर घर से बाहर ही रहते हैं. इसी मौके का फायदा उठाते हुए मोहम्मद खान नामक शख्स ने उनके घर से करीब डेढ़ लाख रुपयो कैश और सोने के गहने चोरी कर लिए. जब एक्टर ने पुलिस में शिकायत की तो सीसीटीवी फुटेज और सबूतों के आधार पर चोर पकड़ा गया.
---विज्ञापन---
अब तक 7 जगह की चोरी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे रतौंधी(Night Blindness) बीमारी है, जिसकी वजह से उसे रात में कम दिखाई देता है. ये शातिर चोर दिन में लोगों के घर में घुसकर चोरी किया करता था. पुलिस की जांच में पता चला कि ये चोर अब तक करीब 7 अलग-अलग राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस को उसके पास से 4.6 लाख रुपये कैश, 65 लाख से ज्यादा की गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी मिली है.
ये भी पढ़ें: सावधान! लापरवाही से खाली हो सकते हैं सारे अकाउंट, आप भी तो नहीं कर रहे पासवर्ड से जुड़ी ये गलती?