पुणे: भीमा नदी (Bhima River) से एक के बाद एक लगातार 7 शव मिलें हैं। जिसने बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर स्थानीय लोगों व पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह सभी मरने वाले एक ही परिवार के हैं।
हालांकि कारणों के बारे में अभी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल हादसा मानकर मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़िए –BJP Leader Shot Dead: मणिपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर
सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में एक महिला और दो पुरुषों समेत अन्य लोग शामिल हैं। मरने वालों की उम्र 40 से 50 साल के बीच है। सात दिन से लगातार शव मिलने से सिविक एजेंसियां सकते में आ गई हैं। नदी के तल पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक की जांच से पता चला है कि सभी की डूबने से मौत हुई है। एक महिला के पास से एक दुकान की रसीद मिली है। जिससे उनके परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें