TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल में एक स्कूल के बैक साइड में मिले एक-दो नहीं 40 बम, इलाके में दहशत

बिरभूम से अमर देव पासवान की रिपोर्ट: पश्चिम बंगाल बिरभूम जिले के मार्गग्राम इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां एक सरकारी स्कूल के पीछे थैली में 40 देशी बम बरामद हुए। गनीमत यह रही कि समय रहते किसी ने इस संदिग्ध बैग को लेकर पुलिस को सूचना दे दी। अब सभी बम […]

बरामद थैला
बिरभूम से अमर देव पासवान की रिपोर्ट: पश्चिम बंगाल बिरभूम जिले के मार्गग्राम इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां एक सरकारी स्कूल के पीछे थैली में 40 देशी बम बरामद हुए। गनीमत यह रही कि समय रहते किसी ने इस संदिग्ध बैग को लेकर पुलिस को सूचना दे दी। अब सभी बम पुलिस के कब्जे में हैं और उन्हें डिफ्यूज किया जा रहा है।

इलाके में दहशत 

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कूल के आसपास नाकेबंदी कर जांच शुरू की। जांच में स्कूल की दीवार के पीछे जंगलों में एक थैला बरामद हुआ। बैग में 40 देशी बम थे। पुलिस के अनुसार इस बारे में फिलहाल पता लगाया जा रहा है यह बम कहां से आया और किसने रखा है। [videopress rM6no0bD]    

छापेमारी कर रही पुलिस 

पुलिस के अनुसार मामला बासवा बालिका विद्यालय का है। मारग्राम थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह बम यहां किसी ने छिपाए थे या वह किसी वारदात को अंजाम देना चाहता था यह जांच का विषय है। घटना के बाद से लोगों में रोष है। पुलिस मामले में छापेमारी कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।


Topics:

---विज्ञापन---