TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

11 KG का लड्डू चढ़ाकर सो गए गणपति जी के प्यारे; आंख खुली तो फिरे मारे-मारे

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। यहां गणेश जी की पूजा कर रहे भक्तगण भगवान के आगे 11 किलो का लड्डू रखकर सो गए। इसके बाद जब आंख खुली तो गणपति जी एकदम शांत थे और लड्डू गायब। इसके बाद जब भक्तों को लड्डू गायब मिला तो […]

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। यहां गणेश जी की पूजा कर रहे भक्तगण भगवान के आगे 11 किलो का लड्डू रखकर सो गए। इसके बाद जब आंख खुली तो गणपति जी एकदम शांत थे और लड्डू गायब। इसके बाद जब भक्तों को लड्डू गायब मिला तो सब के सब मारे-मारे फिरने लग गए। आखिर एक था, जो सब देख रहा था। उसकी मूक गवाही के आधार पर भक्तों ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस मारी-मारी फिर रही है। घटना बीती 20 दिसंबर अलसुबह करीब सवा 4 बजे मियापुर में घटी है। जानकारी मिली है कि यहां मदीनागुडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 'ओंकार सेवा समिति' नामक एक स्थानीय युवा समूह ने गणपति को आमंत्रित कर रखा है। उन्होंने भगवान गणनायक को 11 किलो का लड्डू चढ़ाया था। देर रात तक पूजा करने के बाद समित के दो सेवक पंडाल में सुरक्षा के लिए छोड़े गए थे, लेकिन बाद में उनकी आंख लग गई। इसके बाद जब आंख खुली तो गणपति काे चढ़ाया गया लड्डू गणपति जी की सेवा में नहीं था। इधर-उधर ढूंढने के साथ समिति की तरफ से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की गई। इसमें पता चला कि 4 बजकर 20 मिनट पर पंडाल में घुसा और लड्डू लेकर चलता बना। इस संबंध में समिति की तरफ से मियापुर पुलिस थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में सोचने वाली रोचक बात है कि अगर मिला भी तो सिर्फ चोर ही मिलेगा, लड्डू नहीं। उसको तो वह और प्यारे कब का हजम कर गए होंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.