TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, ट्रेनिंग के बाद सेना को मिलेंगे 2700 नए अग्निवीर

भारतीय नेवी में नए रंगरूट शामिल होने जा रहे हैं। 8 जनवरी को ओडिशा में आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनिंग के बाद अग्निवीर नेवी का हिस्सा बनेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

भारत की नौसेना की ताकत में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। कठोर ट्रैनिंग को पूरा करने के बाद अब 2100 अग्निवीर नौसेना का हिस्सा बनने को तैयार हैं। इसमें 110 महिलाएं भी शामिल हैं। आईएनएस चिल्का जो कि ओडिशा में है,यहां पर पासिंग आऊट परेड किया जाएगा।

8 जनवरी इंडियन नेवी के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है। इस दिन 2700 नए रंगरूट नेवी में शामिल होने जा रहे है, जिनमें 2100 पुरूष अग्निवीर और 110 महिला अग्निवीर शामिल होने के साथ ही नए अफसर भी शामिल होंगे। आईएनएस चिल्का जो कि ओडिशा में है। यहां पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं काम्या कार्तिकेयन? भारतीय नौसेना की बेटी जो दक्षिण ध्रुव तक पहुंची, रचा इतिहास

---विज्ञापन---

बता दें कि इस परेड से पहले कठिन ट्रेनिंग के दौरान नौसैनिक प्रशिक्षुओं को आधुनिक नौसैनिक अभियानों की चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाया जाता है। नौसेना कमांडर विवेक मंडवाल ने न्यूज 24 को एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए बताया कि इस पासिंग आउट परेड में नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल समीर सक्सेना सलामी लेंगे।

पहले भी अग्निवीरों के अलग-अलग बैच की पासिंग आउट परेड आईएनएस चिल्का में आयोजित की जा चुकी है। साल 2025 में एक पासिंग आउट परेड में लगभग 2972 अग्निवीरों के प्रशिक्षण का सफल समापन हुआ था। उस बैच में भी महिला अग्निवीर शामिल थीं। इन सभी ने आईएनएस चिल्का में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया था। यहां ट्रेनिंग पूरी करने वाले युवा नौसैनिकों के परिजन भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में यह न केवल ट्रेनिंग पूरी करने वाले जवानों के लिए, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी गौरव का पल होगा।

जब अग्निवीर स्कीम को लागू किया गया था, तो युवा सड़कों पर उतर आए थे। युवाओं में चर्चा थी कि उनके सैनिक बनने का सपना सिर्फ सपना ही रह जायेगा, लेकिन सरकार और तीनों सेना की तरफ से कई फायदे बताने के साथ यह भी भरोसा दिया गया कि सेवा समाप्ति के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट करने के साथ ही बाकी बचे अग्निवीरों को पारा मिलेट्री में भर्ती के लिए विशेष मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आज ही के दिन भारत के शूरवीरों ने किए थे पाकिस्तान के दो टुकड़े, भारतीय नवसेना ने दिखाई थी अपनी ताकत


Topics:

---विज्ञापन---