TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Eastern Zonal Council Meeting 2022: अमित शाह ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कर डाली यह मांग, जानें  

Eastern Zonal Council meeting: 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शनिवार को पश्चिम बंगाल में हुई। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अगले एक वर्ष के दौरान उनके राज्यों में आयोजित होने वाले जी-20 से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अपने राज्यों की सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन स्थलों को दुनिया […]

Eastern Zonal Council meeting
Eastern Zonal Council meeting: 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शनिवार को पश्चिम बंगाल में हुई। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अगले एक वर्ष के दौरान उनके राज्यों में आयोजित होने वाले जी-20 से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अपने राज्यों की सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का आग्रह किया। और पढ़िए – महाराष्ट्र में शिंदे सरकार लागू करेगी लोकायुक्त कानून, डिप्टी CM फडणवीस बोले- अन्ना हजारे की बातें मानी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्र में वामपंथी उग्रवाद या नक्सलवाद लगभग समाप्त हो गया है और इस पर इस निर्णायक प्रभुत्व को बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए। यह इन राज्यों में फिर से उभरना नहीं चाहिए और इन राज्यों को देश के अन्य हिस्सों के बराबर विकसित होना चाहिए। बता दें बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे। और पढ़िएमेघालय में अमित शाह बोले- पिछले 8 सालों में पूर्वोत्तर में विद्रोह की घटनाओं में 74% की कमी आई

AI से नशे के खिलाफ अभियान हो तेज

बैठक में आगे अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से जिला स्तर पर एनसीओआरडी प्रणाली के निर्माण और नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई के लिए इसकी नियमित बैठकों को सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा आज देश में नशे के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में है और AI के जरिए नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने की जरूरत है।

ममता व BSF अफसरों की बहस

बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाया। उन्होंने बीएसएफ को सीमा के 50 किमी के दायरे में कार्रवाई का अधिकार देने से आम लोगों को परेशानी होने की बात कही। इस बात पर सीएम की बैठक में मौजूद बीएसएफ अफसरों के बीच बहस हो गई। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---