TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

छात्रों को स्कूल में लगे फूड मेले का खाना पड़ा महंगा, 12 स्टूडेंट फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार

12 students hospitalised due to food poisoning: केरल के केझिकोड में वलयम स्कूल में बने खाने के चलते 12 छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

12 students hospitalised due to food poisoning: केरल के केझिकोड में वलयम में स्कूल में बने खाने के चलते 12 छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इसके चलते छात्रों को उल्टी और अन्य बीमारियों जैसे लक्षणों का अनुभव होने के बाद वडकारा तालुक अस्पताल ले जाया गया। इतना ही नहीं स्कूल बस ड्राइवर और रसोइया भी खाना खाने से बीमार पड़ गए।

फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में कराया भर्ती

जानकारी के अनुसार, कोझिकोड वलयम एलपी स्कूल के 12 छात्रों को शुक्रवार को फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्रों को उल्टी और अन्य बीमारियों जैसे लक्षणों का अनुभव होने के बाद वडकारा तालुक अस्पताल ले जाया गया। यह घटना उसी दिन स्कूल में आयोजित एक फूड मेले के बाद घटी। मेले का खाना खाने वाले छात्रों की दोपहर में तबीयत खराब होने लगी। यहां तक ​​कि स्कूल बस ड्राइवर भी फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गया।

दोपहर में बच्चों की हालत हुई खराब

बताया जा रहा है कि खाने के वजह से बस ड्राइवर रसोइया और छात्रों समेत कुल 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में उन्हें वलयम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, दोपहर में बच्चों की हालत खराब हो गई और उनमें बुखार, उल्टी और अन्य शारीरिक परेशानी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। बाद में उन्हें उनके घरों से अस्पताल लाया गया। स्कूल में फूड पॉइजनिंग का पता तब चला जब 12 बच्चों में समान लक्षण दिखे और उन सभी ने स्कूल के भोजन मेले में भाग लिया था। प्रभावित बच्चों का रक्त परीक्षण किया जाएगा, फिलहाल बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.