TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Year Ender 2024: स्किनकेयर के लिए साल के अंत तक इन 5 चीजों से दूरी बनाना क्यों जरूरी? डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह

Year Ender 2024: हम हमेशा अपनी स्किन को लेकर एक्स्ट्रा केयर दिखाते हैं। खासतौर पर फेस पर कोई प्रॉब्लम हो, तो उसका इलाज तुरंत ढूंढ निकालते हैं, ताकि जल्दी समस्या से छुटकारा मिले। हालांकि, इस चक्कर में कई बार हम कुछ ऐसा भी कर देते हैं, जो सही नहीं होता है। डर्मेटोलॉजिस्ट की यह सलाह आपको साल के अंत होने से पहले ही मान लेनी चाहिए।

Skincare tips
Year Ender 2024: स्किनकेयर की बात आती है, तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैक्स भी लोगों में काफी वायरल हैं। मगर क्या हर वायरल चीज हमारी त्वचा के लिए अच्छी है? आपको बता दें शरीर के कुछ अंगों के साथ-साथ हमारी स्किन भी एक संवेदनशील हिस्सा है, जिस पर कुछ भी ट्राई करना सही नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में वहां की हर वायरल हैक लोगों में इतनी पॉपुलर हो जाती है कि इस बात को समझना ही मुश्किल हो जाता है कि क्या ऐसा करना सही है या नहीं। दरअसल, कई हैक्स ऐसे हैं, जो कुछ लोगों को अच्छे रिजल्ट देते हैं, तो वहीं कुछ लोगों की स्किन पर नेगेटिव रिएक्शन देती है। आइए आपको डर्मेटॉलॉजिस्ट की सलाह के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी? 

क्या है डर्मेटॉलॉजिस्ट की राय?

डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटो-सर्जन डॉ. रिंकी कपूर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताती हैं कि इस साल के अंत तक हम लोगों को अपनी स्किन की हेल्थ के लिए इन 5 चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए।

क्य हैं ये 5 चीजें?

1. फेस पर टूथपेस्ट लगाना- यह सोशल मीडिया पर वायरल एक बहुत ही कॉमन स्किनकेयर हैक है, जिसे अधिकांश लोग डेली फॉलो करते हैं। डॉक्टर कपूर बताती हैं कि टूथपेस्ट में ऐसे एंजाइम्स होते हैं, जो हमारी स्किन को ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। भले ही यह हैक तुरंत रिजल्ट दे दे लेकिन लॉन्ग टर्म यूज सही नहीं है। [caption id="attachment_989958" align="alignnone" ] Photo Credit- Freepik[/caption] 2. वैक्यूम पोर क्लीनर- यह एक प्रकार का डिवाइस है, जो पोर्स की क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह फायदेमंद होगा, लेकिन पोर क्लीनिंग वाला यह डिवाइस स्किन से नेचुरल ऑयल्स को भी निकाल सकता है, जो स्किन डैमेज कर सकता है। 3. सनस्क्रीन कॉन्टूरिंग- SPF या फिर सनस्क्रीन कॉन्टूरिंग एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर काफी वायरल हुआ था। इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल अगर जरूरत से ज्यादा किया जाए, तो कैंसर भी हो सकता है क्योंकि सनस्क्रीन सिर्फ फेस या स्किन के कुछ हिस्सों पर ही लगाया जाता है। 4. ब्लश- लड़कियों के गो टू मेकअप में ब्लश का इस्तेमाल शामिल है। यह एक ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो गालों पर लाल या गुलाबी निखार देने के लिए यूज किया जाता है। डॉ. कपूर बताती हैं कि इस प्रोडक्ट का ओवरलोड करने से पोर्स बंद हो सकते हैं। इसलिए इसका यूज कम या फिर जरूरत पर ही किया जाना चाहिए। 5. रेटिनॉल का कम से कम यूज- फेस पर रेटिनॉल का यूज अब काफी कॉमन है। यह अधिकतर लड़के-लड़कियों के डेली स्किनकेयर रुटीन का हिस्सा बन गया है, जो एंटी एजिंग में मदद करता है। इसमें झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने वाले इंग्रीडिएंट्स होते हैं। मगर डॉक्टर कहती हैं कि हमें इन चीजों का इस्तेमाल भी फेस पर संभलकर या फिर सलाह लेकर करना चाहिए। ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---