Ozempic Weight Loss: ओज़ेम्पिक को भारत में नोवो नॉर्डिस्क ने लॉन्च किया है और इसकी कीमत भी तय की जा चुकी है. लेकिन, भारत में ओज़ेम्पिक को डायबिटीज की दवा के रूप में लॉन्च किया गया है जबकि यूनाइडेट स्टेट्स और यूरोप में इस ड्रग का इस्तेमाल धड़ल्ले से वजन घटाने के लिए होता आया है और कुछ भारतीय सेलेब्रिटीज को लेकर भी यह आशंका जताई गई है कि उन्होंने पतले होने के लिए ओज़ेम्पिक (Ozempic) का इस्तेमाल किया है. ओज़ेम्पिक क्या है, इसका सीधा सा जवाब है कि यह हफ्ते में एक बार लगवाए जाने वाला इंजेक्शन है जो उन वयस्कों को लगाया जाता है जिनकी टाइप-2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) कंट्रोल नहीं हो रही है. लेकिन, यह हर किसी को सूट नहीं करता और इसीलिए यह जानना जरूरी है कि किन लोगों को ओज़ेम्पिक नहीं लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें - भारत में आया वजन घटाने वाला Ozempic, जानिए ओज़ेम्पिक इंजेक्शन की कीमत क्या है और यह कैसे काम करता है
---विज्ञापन---
ओज़ेम्पिक किसे नहीं लेना चाहिए?
ओज़ेम्पिक सेमाग्लूटाइड का ब्रांड नाम है जोकि एक तरह की दवाई है और GLP-1 को मिमिक करती है. सेमाग्लूटाइड पैनक्रियाज को ज्यादा इंसुलिन रिलीज करने पर बाधित करता है जिससे ब्लड शुगर लेवल्स को बेहतर तरह से मैनेज किया जा सकता है. इससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ भी रहता है. लेकिन, ओज़ेम्पिक सभी को सूट नहीं करेगा और इसीलिए इसे सिर्फ और सिर्फ किसी मेडिकल सुपरवाइजर की निगरानी में ही पूरी जांच के बाद लेना चाहिए.
---विज्ञापन---
इन लोगों को भी नहीं लेना चाहिए ओज़ेम्पिक -
- जिन्हें खुद को या परिवार में किसी को मेडुलरी थाइराइड कार्सिनोमा हुआ हो
- जिन्हें मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लाजिया सिंड्रोम टाइप 2 हुआ हो
- टाइप-1 डायबिटीज के मरीज
- बच्चे या 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति
- जिन्हें सेमाग्लूटाइड से एलर्जी हो
- प्रेग्नेंट या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला
- पैनक्रियाटिक दिक्कतों में
- गैस्ट्रोइंटेस्टिनल डिसोर्डर होने पर.
कब रोक देना चाहिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल?
अगर आप ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रेग्नेंट होना चाहते हैं तो गर्भधारण करने से 2 महीने पहले से ही ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
भारत में ओज़ेम्पिक की क्या कीमत है?
भारत में ओज़ेम्पिक की 0.25mg डोज 2,200 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगी. यह एक हफ्ते की डोज की कीमत है. ओज़ेम्पिक इंजेक्शन हफ्ते में एक बार लिया जाने वाला ड्रग है और महीने में 3 से 4 बार लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - एड्स के शुरुआती लक्षण क्या हैं? पुरुषों के शरीर पर दिखते हैं ये 7 AIDS Symptoms
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.