TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

शुगर के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं? यहां जानिए डायबिटीज होने के 10 संकेत क्या हैं

Sugar Ke Lakshan: शुगर बढ़ने पर क्या-क्या परेशानी होती है और डायबिटीज के शुरुआती लक्षण किस तरह पहचाने जा सकते हैं जानिए यहां. इन लक्षणों की समय रहते पहचान करना बेहद जरूरी होता है.

Diabetes Early Signs: मधुमेह के 10 चेतावनी संकेत क्या हैं?

Diabetes Signs And Symptoms: डायबिटीज को साइलेंट किलर कहा जाता है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR-INDIAB) के 2023 के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में 10.1 करोड़ से अधिक लोग मधुमेह यानी डायबिटीज से पीड़ित हैं. वहीं, 136 मिलियन लोग प्रीडायबिटीज की स्थिति में हैं. इसका मतलब है कि भारत में लगभग 24 करोड़ लोग डायबिटीज या उसकी प्री स्टेज से गुजर रहे हैं. डायबिटीज, जिसे आम भाषा में शुगर (Sugar) कहा जाता है, ऐसी बीमारी है जो शरीर को खोखला करने लगती है. डायबिटीज पूरी तरह कभी ठीक नहीं होती है बल्कि व्यक्ति लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करते हुए डायबिटीज को मैनेज करना सीख जाता है. ऐसे में डायबिटीज घातक हो इससे पहले ही डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों (Early Signs of Diabetes) को पहचानकर समय पर इलाज करना जरूरी होता है. यहां जानिए डायबिटीज के शुरुआती लक्षण या संकेत कौन-कौनसे हैं.

मधुमेह के 10 चेतावनी संकेत क्या हैं | 10 Warning Signs Of Diabetes

लगातार भूख लगना - डायबिटीज होने पर कोशिकाएं ग्लूकोज को एनर्जी के लिए सही तरह से उपयोग नहीं कर पाती हैं. इससे व्यक्ति को लगातार भूख लगने लगती है.

---विज्ञापन---

बार-बार पेशाब आना - अगर सामान्य से ज्यादा पेशाब आने लगे, वो भी रात के समय ज्यादा पेशाब आए तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.

---विज्ञापन---

ज्यादा प्यास लगना - बार-बार पेशाब आने के कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है. इसीलिए व्यक्ति को बार-बार प्यास लगने लगती है.

अचानक वजन घटना - बिनी किसी कारण के अचानक से शरीर का वजन घटना डायबिटीज का संकेत हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर ऊर्जा के लिए मांसपेशियों और वसा को तोड़ने लगती है.

धुंधला नजर आना - ब्लड शुगर (Blood Sugar) के स्तर में उतार-चढ़ाव शुरू होता है तो इससे आंखों पर भी असर पड़ता है. धुंधला नजर आना या साफ देखने में दिक्कत होना डायबिटीज के लक्षणों में शामिल है.

थकान और कमजोरी - डायबिटीज में शरीर ठीक तरह से ग्लूकोज का इस्तेमाल नहीं कर पाता है. इससे शरीर हर समय थका हुआ महसूस करता है. व्यक्ति को कमजोरी आने लगती है.

त्वचा पर खुजली होना - हाई ब्लड शुगर के कारण त्वचा सूखने लगती है. इस ड्राइनेस की वजह से खुजली हो सकती है. डायबिटीज में फंगल इंफेक्शन या बैक्टीरियल इंफेक्शंस भी आम हो जाते हैं.

हाथ-पैरों में झुनझुनी होना - डायबिटीज होने पर नसों को नुकसान पहुंचने लगता है. इससे हाथ-पैरों में झुनझुनी होने, जलन होने या फिर हाथ-पैरों के सुन्न पड़ने जैसी समस्याएं होती हैं.

घावों का धीरे भरना - डायबिटीज घावों के भरने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है. अगर शरीर पर किसी तरह का कट लग जाए, छाला हो जाए या फिर किसी तरह का घाव हो जाए तो यह जल्दी नहीं भरता है. यह डायबिटीज होने का एक बड़ा संकेत होता है.

मसूड़ों की समस्याएं - लाल और सूजे हुए मसूड़े डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं. डायबिटीज में मसूड़े संवेदनशील हो सकते हैं और मसूड़ों से खून भी निकल सकता है.

यहां दिए लक्षणों (Diabetes Symptoms) में से 2 से 3 लक्षण भी शरीर पर दिखने लगे हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें जिससे डायबिटीज का शुरुआती स्टेज में ही इलाज हो सके. जीवनशैली और खानपान में बदलाव करके डायबिटीज से निपटा जा सकता है.

यह भी पढ़ें - खतरे की घंटी! इन चीजों को खाने से 45% तक बढ़ सकता है आंत के कैंसर का जोखिम, स्टडी में हुआ खुलासा

अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---