Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

महिला के पेट से निकला 9 किलो का ट्यूमर, दिखते हैं ये 7 शुरुआती संकेत! इग्नोर किया तो पड़ेगा भारी

Tumour Causes: ट्यूमर असामान्य सेल्स का एक समूह है जो हमारे शरीर में बनता है। हाल ही में, एम्स के डॉक्टरों ने 49 साल की महिला के ओवरी से तकरीबन 9 किलो का ट्यूमर निकाला है। आइए जानते हैं आखिर कैसे पेट में ट्यूमर बनता है।

photo credit-freepik
Tumour Causes: ट्यूमर शरीर में असामान्य और अनियंत्रित तरीकों से बनने वाली गांठ होती है। यह सेल्स की अत्यधिक वृद्धि के कारण उत्पन्न होता है, जो शरीर के रोजाना के कामों को प्रभावित कर सकता है। ट्यूमर ऊतकों, ग्रंथियों, ऑर्गेन, स्किन और हड्डियों को डैमेज कर सकता है । वे बड़े या छोटे, दोनों साइज हो सकते हैं। इंसान को एक या एक से अधिक ट्यूमर हो सकते हैं। हाल ही में एम्स में एक सर्जरी की गई है, जिसमें एक 49 साल की महिला के ओवेरी से डॉक्टरों ने 9 किलो ट्यूमर निकाला है। इस सर्जरी में डॉक्टरों को 10 घंटे से अधिक का समय लग गया था। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में और ट्यूमर कैसे होता है।

क्या हुआ था महिला को?

एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक महिला को ग्रैनुलोसा सेल ट्यूमर था, जिसे जीसीटी कहते हैं। एबीपी लाइव की खबर के अनुसार, यह एक एडवांस स्टेज ट्यूमर है। ट्यूमर महिला के अन्य अंगों तक फैल सकता था, अगर ऑपरेशन समय पर नहीं होता तो ट्यूमर से जान भी जा सकती थी। ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी? 

ट्यूमर क्या है?

ट्यूमर या नियोप्लाज्म असामान्य कोशिकाओं का एक समूह है, जो शरीर में बनता है। यह असामान्य तरीके से बढ़ने वाली गांठें हैं, जो कभी कैंसर का भी स्वरूप हो सकती है। इनमें अगर पुरानी सेल्स मर जाते हैं, तो तुरंत नए सेल्स बन जाते हैं। इसमें DNA भी डैमेज हो जाते हैं। [caption id="attachment_988389" align="alignnone" ] photo credit-freepik[/caption]

ट्यूमर बनने के कारण

  1. DNA म्यूटेशन- सेल्स में उत्पन्न होने वाले जीन परिवर्तन के कारण ट्यूमर बन सकता है।
  2. पर्यावरणीय- प्रदूषण, केमिकल गैस, तंबाकू और शराब के सेवन से ट्यूमर बनता है।
  3. जेनेटिक प्रॉब्लम- अगर आपके परिवार में पहले से कैंसर या ट्यूमर के मामले सक्रिय रहे हैं, तो इससे भी ट्यूमर बन सकता है।
  4. हॉर्मोनल डिसबैलेंस- कुछ हॉर्मोनल इंबैलेंस के कारण भी ट्यूमर बन सकता है।
  5. अन्य कारण- कुछ वायरस और बैक्टीरिया के साथ बढ़ती उम्र भी ट्यूमर के विकास में योगदान कर सकती हैं।

ट्यूमर के संकेत

  1. बॉडी के किसी हिस्से में गांठ या सूजन महसूस करना।
  2. अचानक वेट लॉस होना।
  3. थकान या कमजोरी महसूस करना।
  4. ट्यूमर नसों, हड्डियों या अंगों को दबाते हुए दर्द महसूस करना।
  5. सांस लेने में कठिनाई होना।
  6. मल में और पेशाब में खून आना।
  7. कब्ज, दस्त, या पेट में दर्द।

टयूमर से बचाव के उपाय:

  • हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें।
  • संतुलित आहार खाएं, जिसमें फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल हों।
  • हाई कैलोरी और तला-भुना खाना खाने से बचें।
  • नियमित व्यायाम करें।
  • धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें।
  • इसके अलावा, मानसिक और शारीरिक तनाव को कम करें। आप इसके लिए ध्यान, योग और गहरी सांसें लें।
ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---