TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Stomach Pain Symptoms: पेट में इस जगह दर्द होना किस बीमारी का संकेत? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Stomach Pain Symptoms: पेट में दर्द होना सामान्य समस्या होती है लेकिन पेट के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होने का मतलब भी अलग हो सकता है। कई बार यह गंभीर बीमारियों का लक्षण भी होता है। पेट के राइट साइड में दर्द होना कितना खतरनाक हो सकता है? आइए जानते हैं डॉक्टर से।

Stomach Pain Symptoms
Stomach Pain Symptoms: पेट में दर्द एक कॉमन हेल्थ कंडिशन है, जो कई कारणों से होता है। इसमें लाइफस्टाइल डिसऑर्डर शामिल हैं। सही खान-पान या खराब दिनचर्या से पेट में दर्द होना सामान्य हो सकता है, मगर इसे हल्के में लेने की गलती करना सही नहीं है क्योंकि कई बार यह दर्द बड़ी बीमारियों का लक्षण होता है। जैसे कि शरीर के दाहिने हिस्से की पसलियों में दर्द या फिर पेट के राइट साइड में दर्द होना खतरनाक हो सकता है। इस प्रकार का दर्द अचानक और तेज होना एक नहीं बल्कि कई समस्याओं की ओर इशारा कर सकता है। अगर दर्द बिना किसी कारण के हो रहा है, तो और भी ज्यादा गंभीर हो सकता है। चलिए जानते हैं एक्सपर्ट से।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉ. जॉन वासुदेवन, जो यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में फिजिकल मेडिसिन और रिहेबिलिटेशन के एसोसिएट प्रोफेसर हैं जो टूडे डॉटकॉम को बताते हैं कि पेट का दर्द सिर्फ अनहेल्दी खाने, कब्ज या फिर पाचन की समस्या नहीं होती है बल्कि बीमारी भी हो सकती है। वे कहते हैं कि पेट के दाहिने और निचले हिस्से में दर्द हार्ट, पैंक्रियाज से लेकर किडनी और लिवर डिजीज का साइन होता है। ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Health Tips: डाइट में बदलाव क्यों जरूरी?

पेट का दर्द किन बीमारियों का संकेत

1. मांसपेशियों में खिंचाव- पसलियों में दर्द गलत पोस्चर की वजह से भी होता है, जो कि साइन होता है कि आपकी मसल्स में किसी प्रकार का क्रैम्प हुआ है। ऐसा अक्सर गलत तरीके से सोने या फिर खेल-कूद से संबंधित कार्यों को करने से होता है। अगर दर्द 1 सप्ताह में सही नहीं होता है, तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए। 2. लिवर डिजीज- इस तरफ दर्द होना लिवर की बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है। अगर आपको पेट के दाहिने हिस्से में लगातार दर्द रहता है और अपच की समस्या रहती है, तो यह संकेत है कि आपका लिवर डैमेज हो रहा है। 3. गॉलब्लैडर स्टोन- हालांकि, गॉलब्लैडर स्टोन में पेट के निचले हिस्से में दर्द अधिक महसूस होता है लेकिन पीठ की दाईं ओर दर्द होना और पेट के दाहिने भाग का दर्द भी पित्ताशय की पथरी का लक्षण हो सकता है। इसमें अगर आपको बुखार, मितली-उल्टी या एसिडिटी जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो यह पथरी का संकेत है। इसके अलावा, किडनी डिजीज, गैस्ट्रो प्रॉब्लम्स और सर्दी-खांसी के साथ-साथ लंग इंफेक्शन की समस्या का भी लक्षण हो सकता है। ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---