TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या कैंसर को चौथी और आखिरी स्टेज पर हराना संभव? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

Fourth Stage of Cancer : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग डर जाते हैं। कहा जाता है कि अगर कोई शख्स कैंसर की चौथी स्टेज में है तो उसका बचना संभव नहीं है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट इसे सही नहीं मानते। उनका कहना है कि मरीज कैंसर की चौथी स्टेज को भी हरा सकता है।

कैंसर का सही इलाज जरूरी है
Fourth Stage of Cancer : कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। कैंसर को भी हराया जा सकता है। हालांकि जब बात कैंसर को हराने की होती है तो कहा जाता है कि कैंसर की चार में से पहली तीन अवस्था तक ही मरीज सही हो सकता है। चौथी स्टेज में आने के बाद मरीज नहीं बच पाता। हालांकि कुछ मामलों में चौथी स्टेज में भी कैंसर को हराया जा सकता है। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि कैंसर शरीर के किसी हिस्से में हैं और यह कितना फैला है।

क्या है कैंसर

कैंसर किसी सेल के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी है। आमतौर पर हमारे शरीर की सेल्स कंट्रोल्ड तरीके से बढ़ती हैं और डीवाइड होती हैं। जब सामान्य सेल्स को नुकसान पहुंचता है, तो वे मर जाती हैं और उनकी जगह हेल्दी से्ल्स ले लेती हैं। कैंसर में सेल्स के विकास को कंट्रोल करने वाले संकेत ठीक से काम नहीं करते हैं। कैंसर की सेल्स बढ़ती रहती हैं और जब कई गुना बढ़ जाती हैं तो ये कैंसर में बदल जाती हैं। [caption id="attachment_682561" align="alignnone" ] कैंसर का सही इलाज जरूरी है[/caption]

चार स्टेज होती हैं कैंसर की

कैंसर की मुख्यत: 4 स्टेज होती हैं। जानें, इनके क्या मतलब हैं: पहली और दूसरी स्टेज : इसे अर्ली स्टेज भी कहते हैं। इसमें टेस्ट से पता चल जाता है कि मरीज को कैंसर है या नहीं। दरअसल, कैंसर की कोशिकाएं दूसरी कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं। और अगर दूसरी कोशिकाओं तक पहुंच भी जाती हैं तो उनकी गति बहुत तेज नहीं होती। तीसरी स्टेज : इसे इंटरमीडिएट स्टेज कहते हैं। जब मरीज इस स्टेज में आ जाता है तो उसे कैंसर वाली जगह पर बहुत तेज दर्द होता है। साथ ही उसका वजन भी तेजी से कम होता जाता है। इसमें कैंसर की कोशिकाएं बहुत तेजी से फैलती हैं और आसपास की कोशिकाओं को भी अपनी चपेट में ले लेती हैं। जहां कैंसर होता है, वहां ट्यूमर बन चुका होता है और यह बहुत बड़ा हो चुका होता है। चौथी स्टेज : यह कैंसर की आखिरी अवस्था होती है। इसमें कैंसर काफी फैल चुका होता है और मरीज के ठीक होने की संभावना बहुत कम होती है। यह आस-पास के लिम्फ नोड्स में भी फैलता है। हालांकि अगर मरीज का इलाज सही तरीके से हो कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है या फिर खत्म भी किया जा सकता है।

एक्सपर्ट केयर की जरूरत

डॉक्टर्स के मुताबिक कैंसर की चौथी स्टेज में एक्सपर्ट केयर की बहुत जरूरत होती है। इस स्टेज में मरीज का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर शरीर के किस हिस्से में हैं, मरीज की बात की हेल्थ कैसी है और इलाज के दौरान कैंसर को कोशिकाएं किस प्रकार से रिएक्ट करती हैं। चौथी स्टेज में इलाज इस प्रकार हो सकता है:
  • कैंसर की नई कोशिकाओं को बढ़ने से रोकना या उनकी गति को कम कर देना।
  • मरीज के लक्षणों को कम करना।
  • जो भी लक्षण हैं, उन्हें कम करना।
  • लाइफ क्वॉलिटी को बढ़ना।
यह भी पढ़ें : तेजी से बूढ़ी हो रही नई पीढ़ी, कैंसर का भी खतरा बढ़ा; रिसर्च ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

चौथी स्टेज में ये हैं इलाज के तरीके

  • कीमोथेरेपी
  • रेडिएशन थेरेपी
  • सर्जरी
  • इम्यूनोथेरेपी
  • टार्गेटेड थेरेपी
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---