Sinus Home Remedies: साइनस को साइनसाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में साइनस में मौजूद टिश्यूज में सूजन हो जाती है। इसके होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे- नाक बहना, चेहरे में दर्द, बुखार आना आदि। आमतौर पर यह परेशानी सर्दी-जुकाम के कारण होती है, लेकिन फंगस, बैक्टीरिया और एलर्जी भी इसके फैक्टर में शामिल हैं।
हालांकि, गर्मियों के समय यह कंडीशन ज्यादा खराब होने लगती है। क्योंकि गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए अधिकतर लोग एसी वाले रूम में रहते हैं। ठंडा पानी पीते हैं और ठंडी चीजें खाते हैं। आइए, जानते हैं कि साइनस के लक्षणों को घरेलू उपायों की मदद से कैसे कम किया जा सकता है।
साइनस के लक्षण
- साइनस क्षेत्र के आसपास दर्द महसूस होना
- साइनस सिरदर्द
- गले में खराश और खांसी
- हरदम भरी हुई नाक होना
- थकान महसूस होना
- बुखार आना
- कफ के रंग में बदलाव
- मुंह में दर्द