Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

फसलों में कीटनाशक के किसानों पर साइड इफेक्ट, न्यूज 24 का बड़ा खुलासा

खेती के लिए इस्तेमाल की जाने वाले कीटनाशकों का इंसान के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इन दवाओं में रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है। किसानों द्वारा फसलों को सुरक्षित रखने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इनमें उपजी सब्जियां खाना सेहत के लिए बिल्कुल सही नहीं होगा।

(जुगनू,चित्रकूट):  खेती में उपयोग की जाने वाली कीटनाशक दवाएं कैंसर का कारण भी बन जाती हैं। कीटनाशक दवाओं में हानिकारक रसायन होते हैं, जो सब्जियों और फलों में शामिल होकर हमारे भोजन का हिस्सा बन जाते हैं। ये कैंसर का कारण बनती हैं। किसान इनका प्रयोग कीटों से बचाने और अधिक पैदावार के लिए करते हैं। इनके इस्तेमाल से शरीर पर होने वाले हानिकारक प्रभाव के कारण ही सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है। कीटनाशक वाली फसलों की कटाई के समय किसानों को त्वचा रोग सहित आंखों और फेफड़ों की भी बीमारी हो रही है। सोचिए जब यह हाल है कि सिर्फ फसलों को छूने से गंभीर बीमारी हो सकती है, तो इसे खाने वालों को कैंसर होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

बाजारों में नहीं कोई रोकथाम

मौसम हो चला है फसलों की कटाई का, ऐसे में हर खेत पर गेहूं, सरसों और चना की फसल कटाई को लेकर किसान रात दिन एक कर रहे हैं। फसल कटाई के समय किसानों को गंभीर रोगों का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। इसके पीछे वजह है की खेतों में अच्छी उपज के लिए तमाम कीटनाशक दवाओं का प्रयोग होना। साथ ही खेतों में खरपतवार को जड़ से खत्म करने के लिए खतरनाक रसायनिक दवाओं का प्रयोग भी किया जाता है। ऐसे में कीटनाशक दवाओं के असर से फसल तो अच्छी होती है, लेकिन इनसे हो रही बीमारियों पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। ये भी पढ़ें- अप्रैल के महीने में कभी न खाएं ये 3 फूड्स

कैसे होगा कैंसर?

कैंसर हमें खाने के जरिए हो सकता है। दरअसल, इसका संबंध फसलों से है, जो सब्जियों और फलों से होता है। सब्जी-फल में कीटनाशक वाले रसायन शामिल होते हैं। जब इन्हें खाया जाएगा, तो कैंसर होना मुमकिन है। मगर जरूरी नहीं है कि सभी को इससे कैंसर हो। दरअसल, इसको लेकर अभी वैज्ञानिक पुष्टि होना बाकी है।

कीटनाशक से बचने के उपाय

  • किसान और उपभोक्ता कुछ बातों का ख्याल रख सकते हैं, जिसकी मदद से वे इनके प्रभाव को कम कर सकते हैं।
  • ऑर्गेनिक खेती करें व लोग ऑर्गेनिक फलों व सब्जियों का सेवन करें।
  • फलों और सब्जियों को धोकर खाएं।
  • फलों और सब्जी, जो बिना छिलके के खाएं जा सकते हैं, उन्हें वैसे खाएं।
  • प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- छोटी उम्र में साइलेंट अटैक क्यों? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---