Shubman Gill Injured: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में हो रही टेस्ट सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भारत के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को 3 गेंदों के बाद ही पवेलियन लौटना पड़ा. शुभमन गिल को गर्दन में स्टिफनस या कहें अकड़न होने लगी जिससे शुभमन को साफ-साफ दर्द में देखा जा सकता था. शुभमन को फिजियो देखने आए तो शुभमन अपनी गर्दन पकड़े नजर आ रहे थे.
कितनी गंभीर है शुभमन की चोट?
गर्दन पर अकड़न होना चिंता की बात है. अचानक से गर्दन अकड़ना (Stiff Neck) धीमे या तीव्र दर्द की तरफ इशारा होता है. गर्दन पर स्ट्रेन पड़ना या क्रैंप आना फ्रैक्चर से पहले की स्थित हो सकती है या इसे इग्नोर किया जाए तो स्ट्रक्चुअल डैमेज हो सकता है. हालांकि, शुभमन गिल की चोट (Shubman Gill Injury) को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है कि यह दर्द क्यों हो रहा है और यह रीढ़ की हड्डी की चोट के कारण है या गर्दन में हुए डैमेज की वजह से है, लेकिन यह दर्द इतना तीव्र जरूर था कि शुभमन गिल को खेल छोड़कर जाना पड़ा.
---विज्ञापन---
क्या सीरीज में फिर खेलेंगे शुभमन
---विज्ञापन---
शुभमन गिल की गर्दन पर लगी चोट अगर हल्की होगी और किसी तरह का गंभीर डैमेज नहीं हुआ होगा तो शुभमन एकबार फिर सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन, गर्दन की चोट के कारण शुभमन को गर्दन मोड़ने, घुमाने और अपने रिदम से बैटिंग करने में दिक्कत हो सकती है.
क्रिकेटर्स को क्यों लगती है गर्दन की चोट
- क्रिकेट खिलाड़ी बल्ला घुमाते हुए जिस तरह से शॉट लगाते हैं उससे अचानक हुई मूवमेंट से गर्दन पर झटका लग सकता है.
- एक गलत एंगल से गर्दन की मसल्स खिंच सकती हैं.
- अगर पॉश्चर ठीक नहीं होगा तो प्लेयर की गर्दन गलती से मुड़ जाती है.
- मैच से पहले सही तरह से वॉर्म-अप ना करने से भी ऐसा हो सकता है.
- फील्डिंग में गिरते-पड़ने रहने पर भी गर्दन पर चोट (Neck Injury) आ सकती है.
- भारी हेल्मेट और प्रोटेक्टिव गियर से गर्दन पर दबाव पड़ता है.
- पसीना, टेंशन और अकड़न गर्दन की दिक्कत बढ़ाते हैं.
- बहुत देर तक खड़े रहने पर, दौड़-भाग करने पर और घंटों तक खेलते रहने पर गर्दन पर दबाव पड़ता रहता है.
- सही तरह से ना सोने से, लंबे सफर से और लगातार बस या फ्लाइट में सफर करने से गर्दन अकड़ सकती है.
पहले भी चोटिल हो चुके हैं शुभमन
भारत के स्टार बैटर शुभमन गिल को एशिया कप के दौरान ट्रैनिंग करते हुए चोट लगी थी. यह चोट शुभम के हाथ पर लगी थी जिसके बाद शुभमन के लिए पानी की बोतल खोलना भी मुश्किल हो गया था.
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.