Satish Shah Died: साराभाई वर्सेस साराभाई, घर जमाई और कोमेडी सर्कस जैसे शोज और हम साथ-साथ हैं जैसी सुपरहिट फिल्मों से घर-घर का जाना-माना चेहरा बनने वाले एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर की दोपहर ढाई बजे के करीब निधन हो गया है. सतीश ने मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे लीं. सतीश शाह की मृत्यु की वजह किडनी फेलियर (Kidney Failure) बताई जा रही है. सतीश शाह की तबीयत बिगड़ते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. सतीश किडनी फेलियर सर्वाइव नहीं कर सके और दुनिया को अलविदा कह गए.
क्या होता है किडनी फेलियर
किडनी फेलियर तब होता है जब व्यक्ति की किडनी शरीर से गंदगी और टॉक्सिंस को फिल्टर करके बाहर नहीं निकाल पाती. अगर किडनी डैमेज (Kidney Damage) को समय रहते ठीक ना किया जाए तो यह डैमेज परमानेंट होने लगता है और किडनी फेलियर हो सकता है.
---विज्ञापन---
किडनी फेलियर के शुरुआती लक्षण क्या हैं
---विज्ञापन---
- व्यक्ति को हर समय थकावट महसूस होती है.
- शरीर में कमजोरी आने लगती है.
- एनर्जी कम महसूस होती है.
- एंकल्स, पैरों और आंखों के आस-पास एक्सेस फ्लुइड जमा होने से सूजन आ जाती है.
- पेशाब में किडनी खराब होने के लक्षण सबसे पहले नजर आते हैं. पेशाब का रंग बदला-बदला दिखने लगता है.
- किडनी पर दबाव ज्यादा पड़ने से पेशाब में प्रोटीन की लीकेज होने लगती है जिससे पेशाब में झाग बनने लगता है.
- पेशाब बार-बार आने लगता है. ज्यादातर रात के समय व्यक्ति को बार-बार पेशाब करने जाना पड़ सकता है.
- भूख में कमी आ जाती है.
- खाने का स्वाद बदला-बदला लगने लगता है.
- अक्सर जी मितलाने लगता है और उल्टी आती है.
- किडनी वाले हिस्से में या पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द रहने लगता है.
- सांस फूलने लगती है.
- ब्लड प्रेशर की दिक्कत गंभीर होने लगती है.
शरीर पर ऐसे लक्षण दिखें तो क्या करें
अगर शरीर में इस तरह के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से तुरंत जांच करवाएं. किडनी की दिक्कतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि समय रहते इसे ठीक करने की जरूरत होती है. अपने खानपान को सही रखें और मादक पदार्थों से दूर रहें. जिन लोगों को डायबिटीज है या ब्लड प्रेशर की दिक्कत है उन्हें खासतौर से किडनी की दिक्कतों को लेकर सजग रहना चाहिए.
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.