TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Rakhi Sawant से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने फ्रीज कराए अपने अंडे, जानिए Egg Freezing क्या होती है और क्यों करवाई जाती है

Egg Freezing Meaning: एग फ्रीजिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. विदेशी ही नहीं बल्कि इंडियन सेलेब्रिटीज भी एग फ्रीज करवाने लगी हैं. ऐसे में यहां जानिए एग फ्रीजिंग क्या होती है, इसे करवाने की उम्र और लागत क्या है.

किन इंडियन सेलेब्रिटीज ने करवाई है एग फ्रीजिंग.

What Is Egg Freezing: अंडे फ्रीज करने का मतलब मुर्गी के अंडे लेकर फ्रीजर में फ्रीज करना नहीं है बल्कि अंडे फ्रीज करने का संबंध बच्चों और गर्भावस्था से है. असल में एग फ्रीजिंग को oocyte cryopreservation यानी अंडाणु क्रायोप्रिजर्वेशन कहते हैं जिसमें महिलाएं अपने अंडे फ्रीज करती हैं जिन्हें बाद में प्रेग्नेंट होने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. राखी सावंत (Rakhi Sawant), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), फराह खान, एकता कपूर, मोना सिंह, रिचा चड्ढा और मंदिरा बेदी भी अपने अंडे फ्रीज करवा चुकी हैं. ऐसे में यहां जानिए एग फ्रीजिंग क्या है, क्यों करवाई जाती है और इसे किस उम्र की महिला करवा सकती है.

क्या है एग फ्रीजिंग | What Is Egg Freezing

एग फ्रीजिंग ऐसा प्रोसीजर है जिसमें महिलाएं अपने अंडे फ्रीज करवा सकती हैं और उन्हें बाद में मां बनने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें पहले ओवेरियन स्टिम्यूलेशन होता है जिसमें ओवरीज को मल्टीपल एग्स रिलीज करने के लिए महिला को हार्मोन इंजेक्शन लगाया जाता है. इसके बाद एग रिट्रीवल होता है जिसमें एग्स के मैच्योर होने पर एक छोटा सा सर्जिकल प्रोसीजर होता है और ओवरीज से अंडे कलेक्ट किए जाते हैं. आखिर में विट्रीफिकेशन मेथड से इन अंडो को फ्रीज (Egg Freeze) किया जाता है जिससे इन अंडों पर आइस क्रिस्टल्स ना जमें और अंडे डैमेज ना हो जाएं.

---विज्ञापन---

कौन सी महिलाएं एग फ्रीजिंग करवाती हैं

---विज्ञापन---

उम्र बढ़ने पर मां बनने में महिलाओं को कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं. एक उम्र के बाद ओवरीज में अंडे भी कम बनते हैं. ऐसे में एग फ्रीजिंग उन महिलाओं द्वारा करवाई जाती है जो मां बनना तो चाहती हैं लेकिन पर्सनल या मेडिकल कारणों के चलते अभी नहीं बल्कि बाद में. कैंसर ट्रीटमेंट करवा रही महिलाएं भी एग फ्रीज करवाती हैं. इससे अच्छे अंडे फ्रीज करवाकर रखे जा सकते हैं और जब महिला मां बनने के लिए तैयार हो तब विटरो फर्टिलाइजेशन यानी (IVF) की मदद से अंडों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

एग फ्रीजिंग के क्या फायदे हैं

  • एग फ्रीजिंग करवाने पर महिलाएं अपने करियर पर फोकस कर सकती हैं और बच्चे की टेंशन नहीं रहती है.
  • पढ़ाई कर रही महिलाएं भी एग फ्रीज करवा सकती हैं और जब मां बनने के लिए तैयार हों तब इन अंडों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • एग फ्रीजिंग उम्र बढ़ने के बाद होने वाली इंफर्टिलिटी की दिक्कत से मुक्त करती है.
  • मेडिकल कारणों के चलते भी महिलाएं मां बनने की प्रक्रिया को टालना चाहती है. ऐसे में एग फ्रीजिंग काम आती है.

एग फ्रीज करवाने की सही उम्र क्या है

भारत में अंडे फ्रीज करवाने की सबसे कम उम्र यानी मिनिमम एज (Minimum age for egg freezing) 18 साल है. 18 साल से बड़ी कोई भी महिला एग फ्रीज करवा सकती है. हालांकि, अंडे फ्रीज करवाने की सही उम्र 25 से 30 या 35 के आस-पास है. इस दौरान एग क्वालिटी अच्छी होती है और सक्सेस रेट भी ज्यादा होता है.

एग फ्रीज करवाने की मैक्सिमम एज क्या है

एग फ्रीज करवाने की मैक्सिमम एज (Maximum age for egg freezing) यानी सबसे ज्यादा उम्र भारत में 45 वर्ष के करीब है. इस उम्र के बाद एग क्वालिटी खराब होने लगती है और सक्सेस रेट भी कम हो जाता है.

एग फ्रीज करवाने में कितने रुपए लगते हैं

भारत में एग फ्रीज करवाने में 1,00,000 से 2,50,000 रुपए तक का खर्च आ सकता है. इसमें दवाइयां, रिट्रीवल, फ्रीजिंग और पहले साल की स्टोरेज की लागत शामिल होती है. अलग-अलग क्लीनिक, जगह और सर्विसेस के आधार पर एग फ्रीज करवाने की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है.

अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---