Patanjali News: मानसून की शुरुआत होने वाली है, मगर अब भी मौसम में गर्माहट और उमस बनी हुई है। इस सीजन में पसीना और प्यास बहुत लगती है। बरसात से पहले वाली गर्मी में इंसानों के शरीर को ताकत की कमी हो जाती है क्योंकि ये मौसम बॉडी से इलेक्ट्रोलाइट्स को कम कर देता है। जबकि इस समय हमारे शरीर को हाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट्स की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। इसके लिए आप पतंजलि की स्ट्रॉबेरी फ्लेवर बेसिल ड्रिंक ट्राई कर सकते हैं। इस ड्रिंक में तुलसी और स्ट्रॉबेरी के गुणों के साथ जबरदस्त स्वाद भी है।
कहां बनी ड्रिंक?
यह ड्रिंक आयुर्वेद और साइंस का मिश्रण है, जिससे हरिद्वार के पतंजलि साइंस सेंटर में बनाया गया है। इसे बनाने के लिए पतंजलि द्वारा उगाई गई ऑर्गेनिक स्ट्रॉबेरी, तुलसी के पत्ते व बीजों की मदद ली गई है। इसका स्वाद हल्का मीठा और खट्टा है, जिस वजह से इसे हर आयु के लोग पी सकते हैं। इस ड्रिंक की खुशबू भी लोगों को खूब पसंद आती है।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: हर रोज खाओ ये हरा फल, अमृत से कम नहीं है इसका असर, बाबा रामदेव ने गिनाएं फायदे
ड्रिंक के फायदे
इस ड्रिंक में तुलसी के बीज और पत्ते हैं, जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं। गर्मियों में हमारे शरीर के ताप को भी सामान रखते हैं। इनमें एंटीइंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं। वहीं, स्ट्रॉबेरी विटामिन-सी का सोर्स है, जो एक और इम्यूनिटी बूस्टिंग फ्रूट होता है। इसमें भी एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। बेसिल ड्रिंक लो सोडियम ड्रिंक होती है, जिससे आपके शरीर का ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहेगा। इसे पीने से आप तुरंत रिफ्रेश और हाइड्रेट फील करेंगे।
क्यों पिएं?
पतंजलि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी है। यह स्वदेशी ब्रांड है, अगर आप इसे खरीदकर पीते हैं, तो इससे लाभ देश के लोगों तक ही पहुंचेगा। रोजाना भी इसे पिया जा सकता है। इसके अलावा, पतंजलि की यह ड्रिंक किफायती भी है। इसकी एक बोतल का दाम 40 रुपये हैं, जिसमें 200ml ड्रिंक होती है। आउटडोर एक्टिविटी और वर्कआउट के बाद इसे पीना लाभकारी होता है।