Ozempic Price In India: दानिश फर्मासुटिकल कंपनी नोवो नोर्डिस्क ने आखिर ओज़ेम्पिक (Ozempic) को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह डायबिटीज में फायदेमंद ड्रग है जिसका इस्तेमाल विदेशों में होता आया है और सेलेब्रिटीज के बीच वजन घटाने (Weight Loss) के लिए भी इसके इस्तेमाल का चलन देखने को मिला है. ओजेम्पिक इंजेक्शन को हफ्ते में एक बार लगाया जाता है जिससे तेजी से वजन कम हो सके. भारत में 0.25 mg ओज़ेम्पिक की डोज के लिए 2,200 रुपए कीमत तय की गई है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओज़ेम्पिक की डोज 0.25 mg, 0.5 mg और 1mg मात्रा में उपलब्ध होगी. यहां जानिए ओज़ेम्पिक क्या है और यह किस तरह काम करता है.
यह भी पढ़ें - आंखों पर भी नजर आते हैं हाई कॉलेस्ट्रोल के लक्षण, यहां जानिए पलकों पर कोलेस्ट्रॉल कैसे दिखता है
---विज्ञापन---
क्या है ओज़ेम्पिक? | What Is Ozempic
ओज़ेम्पिक एक ऐसा ड्रग है जिसे हमेशा से टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. वयस्कों के लिए टाइप 2 डायबिटीज में इस्तेमाल करने के मकसद से इसे सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ओर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने इस साल अक्टूबर में अप्रूव किया है. यूनाइटेड स्टेट्स के FDA के अनुसार, ओज़ेम्पिक को सही डाइट और एक्सरसाइज के साथ लिया जाए तो यह ग्लाइसेमिक कंट्रोल में मददगार है और कार्डियोवस्कुरल दिक्कतों को दूर रखता है.
---विज्ञापन---
वजन घटाने के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल
ओज़ेम्पिक इंजेक्शन लेने पर यह भूख को कम करता है. यह नेचुरल हार्मोन GLP-1 की तरह काम करता है जिस चलते लोग इसका वजन घटाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. ओज़ेम्पिक ब्लड शुगर लेवल्स बढ़ने पर इंसुलिन के प्रोडक्शन को स्टिम्यूलेट करता है.
ओज़ेम्पिक के इंजेक्शन के बाद खाना लंबे समय तक पेट में रहता है जिससे बार-बार भूख नहीं लगती है. अगर इसकी हाई डोज ली जाए तो व्यक्ति को भूख का एहसास ही नहीं होता और तेजी से वजन कम करने में मदद मिलती है.
ओज़ेम्पिक लेने के क्या खतरे हैं
- ओज़ेम्पिक लेने पर पैनक्रियाज में सूजन हो सकती है.
- यह पित्त की दिक्कतें बढ़ा सकता है.
- FDA के अनुसार ओज़ेम्पिक इंजेक्शन लेने पर उल्टी, दस्त और पेट में दर्द के साथ ही कब्ज की दिक्कत हो सकती है.
ओज़ेम्पिक महीनेभर लेने पर कितना खर्च आएगा
भारत में 2,200 रुपए कीमत में ओज़ेम्पिक की 0.25 mg की एक डोज उपलब्ध होगी जिसे हफ्ते में एक बार लिया जाता है. अगर ओज़ेम्पिक की 1mg डोज ली जा रही है तो महीने में इसका खर्च 11,175 रुपए आएगा. इसके अलावा 0.5 mg डोज का खर्ज 10,170 रुपए प्रति माह और 0.25 mg डोज की लागत 8,800 रुपए आएगी.
यह भी पढ़ें – 30 दिनों तक मीट ना खाने पर क्या होता है? शरीर में दिखने लगते हैं ये बड़े बदलाव
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.