TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

New Year 2025: नए साल पर थाईलैंड घूमने का खास मौका, 1,00,000 से भी कम में होगी सैर

New Year 2025: क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर अक्सर लोग बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं। अगर आप भी इस साल विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं और बजट कम है, तो इस खबर को जरूर पढ़ें। यहां हम आपको 1,00,000 से कम के बजट में थाईलैंड घूमने का पूरा प्लान बता रहे हैं।

photo credit-meta ai
New Year 2025: न्यू ईयर पर जाना चाहते हैं फॉरेन कंट्री, तो क्यों न थाईलैंड को एक्सप्लोर कर लिया जाए। थाईलैंड, अमूमन हर भारतीय का पसंदीदा स्पॉट है, जहां वे जाना चाहते हैं। अगर आप भी नए साल पर कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो थाईलैंड जा सकते हैं। हम आपको 1,00,000 से कम के बजट में थाईलैंड घूमने का मौका दे रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानिए सबकुछ।

लो बजट में एक्सप्लोर करें थाईलैंड

अगर आप सिंगल हैं, तो 80,000 के बजट में आसानी से थाईलैंड घूम सकते हैं। भारत से थाईलैंड जाने के लिए फ्लाइट की टिकटें सस्ते दामों पर मिल जाती हैं। नई दिल्ली से थाईलैंड की टिकट प्रति व्यक्ति 27, 000 से शुरू हो रही हैं। वहीं, मुंबई से 23,000 और बेंगलुरू से 19,000 में थाईलैंड की टिकट मिल जाती है। वहीं, अगर 2 लोग साथ में सैर कर रहे हैं, तो 70,000 प्रति व्यक्ति बजट होना चाहिए। [caption id="attachment_996727" align="alignnone" ] Photo Credit- Google[/caption] ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी?  पटाया में होटल आपको पटाया में 3,000 की शुरुआती रेंज में अच्छे और कम्फर्टेबल होटलों मिल जाएंगे। इन होटल की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। आप होटल बुकिंग के लिए मेक माय ट्रिप ऑनलाइन एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं। न्यू ईयर पर इस साइट पर कई प्रकार के डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार यूज कर सकते हैं। [caption id="attachment_996660" align="alignnone" ] photo credit-meta ai[/caption] थाईलैंड ट्रिप के प्रमुख स्पॉट्स बैंगकॉक- यहां के मंदिर, मार्केट और शानदार नाइटलाइफ एंजॉय कर सकते हैं। पटाया- समुद्र के किनारे खूबसूरत बीच अपने मनोरंजन के लिए मशहूर हैं। फुकेत- साफ पानी और सफेद रेतीले समुद्र तटों के किनारे मन को शांति मिलेगी। थाईलैंड में खाने का खर्च थाईलैंड अपने स्ट्रीटफूड्स के लिए भी मशहूर है। यहां कई स्थानीय रेस्टोरेंट हैं, जहां आप लोकल फूड्स कम प्राइज में खा सकते हैं। थाईलैंड में आप शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिनमें स्किनकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत बैग, जूते, कपड़ों से लेकर सनग्लासेस भी खरीद सकते हैं। न्यू ईयर पर क्या खास? नए साल के मौके पर यहां की सड़कों पर देर शाम से ही उत्साह और कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। लोग संगीत और नाच-गाना करते हैं, जो मनमोहक होता है। यहां आतिशबाजियां भी होती हैं। यहां लालटेन से संबंधित एक परंपरा भी फॉलो की जाती है। ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---