डेंगू में किन कारणों से प्लेटलेट्स हो सकती हैं कम, भूलकर भी न करें ये गलतियां
dengue
Dengue: डेंगू एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से फैलती है। एडीज मच्छर दिन के समय काटने के लिए जाने जाते हैं, एडीज मच्छर डेंगू, जीका जैसी बीमारियों को फैला सकते हैं। डेंगू होने पर तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, जैसे लक्षण शामिल हैं। इस बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण ब्लड में प्लेटलेट्स का कम होना है। इसलिए, पीड़ित को ताकत की कमी महसूस होती है और काम भी नहीं कर पाता है। यह बीमारी मानसून के मौसम में पाई जाती है और बड़ी संख्या में लोगों पर असर करती है।
डेंगू का कारण
मच्छर का काटना
मच्छर तब संक्रमित होता है जब वह पहले से ही डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को काटता है और फिर काटने से संक्रमण मच्छर से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में फैल जाता है।
माँ से बच्चे तक
संक्रमण फैलने का एक और तरीका देखा गया है जिसमें संक्रमित मां से अजन्मे बच्चे तक है। अगर टाइम पर सही इलाज और बचाव नहीं किए गए तो बच्चे के लिए खतरनाक भी हो सकता है।
दोबारा यूज निडिल और सिरिंजों का उपयोग भी संक्रमण फैला सकता है।
डेंगू के लक्षण
- बुखार
- ठंड लगना
- उल्टी करना
- दस्त
- कमजोरी और थकान
- नाक से खून आना
ये भी पढ़ें- Excessive burping: क्या आपको तो नहीं लगातार आती डकार? ये है इस जानलेवा बीमारी का संकेत
डेंगू में प्लेटलेट्स की क्या भूमिका है?
डेंगू से पीड़ित मरीज में प्लेटलेट्स अहम भूमिका निभाते हैं। प्लेटलेट्स बॉन मेरो (Bone marrow) में ब्लड सेल्स हैं। डेंगू के कारण प्लेटलेट काउंट में कमी हो सकती है, जिससे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (रोकने या धीमा करने के लिए) (Thrombocytopenia) स्थिति पैदा हो सकती है। प्लेटलेट्स खून में थक्के जमने के लिए जिम्मेदार होते हैं, कम प्लेटलेट का खतरा बढ़ सकता है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.