पैरों और आंखों में सूजन
शरीर में तत्वों का संतुलन कम होने पर पैरों, आंखों और अन्य शरीर के हिस्सों में सूजन हो सकती है। ये संकेत किडनी के कमजोर होने पर दिख सकते हैं।पेशाब में बदलाव
पेशाब की मात्रा में बदलाव होना, पेशाब का रंग और तेज स्मेल आना भी किडनी के कमजोर होने का संकेत होते हैं।दिल से जुड़ी समस्याएं
दिल की समस्याएं जैसे कि दिल की तेज धड़कन, डायलिसिस की जरूरत या चक्कर आना भी किडनी की कमजोरी के संकेत हो सकते हैं।हाई ब्लड प्रेशर
किडनी की कमजोरी हाई ब्लड प्रेशर एक प्रमुख कारण हो सकता है, जो अन्य समस्याओं का कारण बनती हैं।थकान और कमजोरी
अधिक थकान, कमजोरी महसूस होना किडनी की कमजोरी के संकेत हो सकते हैं। इन्हें अनदेखा न करें।पेट में दर्द
किडनी में एक्टिवनेस कम होने से पेट में दर्द और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।वजन में बढ़ोत्तरी
अचानक से वजन बढ़ जाना भी किडनी की कमजोरी का संकेत हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आपकी किडनी में कमजोरी हो सकती है, तो डॉक्टर से जांच करवाएं। https://www.instagram.com/bharathomeopathy/p/C4ukvptuHB1/ ये भी पढ़ें- फेमस इन्फ्लुएंसर की Ovarian Cancer से मौत
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।