देश में एक बार फिर से COVID-19 तेजी के साथ फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के मामलों में करीब 79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार देश के अधिकतम राज्यों में मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। ऐसे में आईएमए ने कोरोना से बचने के लिए कई सुझाव दिए हैं। साथ ही इस बीमारी के नए लक्षणों के बारे में भी बताया गया है।
डब्ल्यूएचओ ने भी आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है कि छह से ग्यारह माह तक की उम्र के शिशुओं में भी सार्स-सीओवी2 के लिए सकारात्मक आरटी-पीसीआर के साथ तीव्र ज्वर की बीमारी की अचानक शुरुआत हो चुकी है। अधिकतर बच्चों में ब्रोंकाइटिस बीमारी के लक्षणों के साथ-साथ बुखार, सर्दी लगना और खांसी जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। आईएमए और डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए नए लक्षण निम्न प्रकार हैं
और पढ़िए – Uric Acid Control: यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, रोजाना सेवन से मिलेंगे जबरदस्त फायदे