अगर कान में रंग चला जाए तो क्या करें
सरसों का तेल कुछ बूंदें सरसों का तेल गर्म करके उसे गुनगुना करें, फिर कॉटन की मदद से कान में डालें। यह तेल कलर को नरम करके बाहर करने में मदद करेगा। ऑलिव ऑयल ऑलिव ऑयल कान में डालें और कुछ मिनट तक मसाज करें। यह नुस्खा भी कलर को बाहर करेगा। बेकिंग सोडा थोड़ा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और कॉटन की मदद से कान में डालें। कुछ देर बाद रुई को निकालें। ये रंग को बाहर करेगा और कान की खुजली भी खत्म करेगा। नीम का पानी नीम की पत्तियां लें और पानी में उबालें। फिर इस पानी को ठंडा होने पर अपने कान को धोलें। यह पानी रंग को बाहर करेगा और संक्रमण से बचाव करेगा। पानी कान में पानी डालकर कलर को बाहर करने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि पानी नॉर्मल हो, ज्यादा गर्म या बहुत ठंडा नहीं होना चाहिए। https://www.instagram.com/drradhadermatology/reel/Czd77loyQTC/इन बातों का रखें ध्यान
- होली खेलते समय बच्चों का ध्यान रखें।
- कान में रंग जाने से बचने के लिए इयरप्लग पहनें।
- रंगों को हटाने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करें।
- कान में खुजली या जलन होने पर एंटीहिस्टामाइन दवा का इस्तेमाल करें।
- कान में दर्द या संक्रमण होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
- पानी के गुब्बारों का यूज न करें।
- तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम न बजाएं।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।