High Blood Pressure And Kidney Failure: हाई ब्लड प्रेशर ऐसी स्थिति है, जिससे शरीर को कई तरह से समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। सबसे ज्यादा असर दिल की सेहत पर पड़ता है। डॉक्टरों के अनुसार, हाई बीपी से पीड़ितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
अब तो 30 से लेकर 40 उम्र के लोगों को बीपी की बीमारी हो रही है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दिल से जुड़ी बीमारियां होती तो हैं ही, किडनी को भी काफी नुकसान होता है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से शरीर में खून का दबाव काफी बढ़ता है, जिसका असर दिल के साथ-साथ किडनी पर भी पड़ता है।
जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत लगातार बनी रहती है, उनके किडनी फंक्शन पर भी प्रभाव देखा जाता है। किडनी के काम काम करने की कैपेसिटी कम हो जाती है। जिन लोगों की उम्र 50 से ज्यादा है, उनकी किडनी फेल होने का डर रहता है, जिसे हम किडनी फेलियर कहते हैं।
ब्लड प्रेशर कैसे किडनी पर डालता है असर?
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज की किडनी की ब्लड वेसल्स सिकुड़ने के साथ-साथ सख्त हो सकती हैं, जिससे किडनी में ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। इससे किडनी अपना काम सही से नहीं करती है।
जब ऐसी कंडीशन होती है तो किडनी के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है, शरीर के अंदर से टॉक्सिन्स, वेस्ट को बाहर करना। जब ब्लड वेसल्स में लिक्विड पदार्थ ज्यादा बढ़ने लगते हैं तो यह किडनी को डैमेज करते हैं या फेलियर की वजह बनते हैं।