Health Tips: फॉयल पेपर में लपेटकर रखते हैं खाना , तो इन 7 बीमारियों को दे रहे हैं दावत
Aluminum Foil Disadvantages In Food
Health Tips: आजकल परांठे, रोटी को लंबे समय तक गर्म रखने के लिए एल्युमीनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, जब भी आप बाजार से कोई खाने का सामान खरीदते हैं तो दुकानदार उसे एल्युमिनियम फॉयल में ही पैक करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल का अधिक इस्तेमाल करने से आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि एल्युमिनियम फॉयल के इस्तेमाल से क्या नुकसान होते हैं और क्या-क्या बीमारियां हो सकती हैं।
ऐसे शरीर को नुकसान पहुंचाता है एल्युमिनियम फॉयल
अक्सर लोग खाना बनते ही उसे गर्म फॉयल में पैक कर देते हैं। गर्म खाना फॉयल में पैक करने से फॉयल पेपर पिघलने लगता है,जिससे वह हमारे खाने में मिल जाता है और यह एल्युमीनियम खाने के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना खाने से होने वाली बीमारियां
इंफर्टिलिटी- एल्युमिनियम फॉयल पेपर में रखा खाना खाने से पुरुषों में इंफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें- हड्डियों, पीठ में दर्द है तो आप में हो सकती है Vitamin D की कमी, ये हो सकती हैं बीमारियां
इम्युनिटी कमजोर- अगर आप हर दिन एल्युमीनियम फॉयल में खाना पैक करते हैं और उसे घंटों बाद खाते हैं, तो इससे आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है।
डिमेंशिया- एल्युमिनियम फॉयल में पैक गर्म खाना खाने से आप डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं।
अल्जाइमर- एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना खाने से अल्जाइमर रोग का खतरा भी बढ़ जाता है। इस बीमारी में स्मरण शक्ति कम हो जाती है।
अस्थमा- एल्युमिनियम फॉयल में रखा खाना खाने से शरीर में हानिकारक तत्व जमा होने लगते हैं। जिससे अस्थमा और लिवर की समस्या हो सकती है।
किडनी की बीमारी- खाने में एल्युमीनियम का रोजाना इस्तेमाल हड्डियों के विकास में बाधा डालता है, वहीं दूसरी तरफ इससे किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
डायबिटीज- अगर खाने को एल्युमीनियम फॉयल में दो घंटे से ज्यादा समय तक लपेट कर रखा जाए तो यह शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.